Raebareli News: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, तीनों के पैर में लगी गोली

Raebareli News: जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी तेज रफ्तार संदिग्ध मारुती कार आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और कार लेकर बदमाश भागने लगे।

Report :  Narendra Singh
Update: 2023-11-02 03:15 GMT

पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: रायबरेली जनपद में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन, पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लग गई। तीनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई शारदा नहर के पास में हुई।

तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोली

जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी तेज रफ्तार संदिग्ध मारुती कार UP32 N7984 आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और कार लेकर बदमाश भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया लेकिन, बदमाश लगातार पुलिस पर गोली चलाते रहे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दिया। अपने आप को घिरता देख सभी बदमाश कार छोड़कर नहर के किनारे जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई।

घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

पकड़े गए तीनों बदमाशों की पहचान राघवेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी गुलाब राय जनपद प्रतापगढ़, रवि यादव 29 वर्ष जनपद प्रतापगढ़ व रंजीत कुमार उम्र 33 वर्ष जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। यह सभी बदमाश एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करते थे। रायबरेली पुलिस को इन बदमाशों की काफी दिनों से तलाश थी। पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से एक मारुति कार, 24,000 हजार, तीन तमंचे, तीन खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गोली लगने से घायल सभी बदमाशों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रायबरेली जिला अस्पताल ईएमओ डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया कि हमारे पास सीएससी बछरावां से तीन लोग घायल अवस्था में लाये गए है। बताया जा रहा है की पुलिस मुठभेड़ मे तीनों बदमाशों को गोली लगी है।  

Tags:    

Similar News