Raebareli News: ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में यूनिट नंबर 2 से बिजली उत्पादन ठप
Raebareli News: रायबरेली के ऊंचाहार पावर एनटीपीसी बंद हुई यूनिट नंबर एक परियोजना प्रबंधन ने मंगलवार को फिर चालू किया गया। लेकिन इसके पहले यूनिट नंबर दो बंद हो गई।;
Raebareli Unchahar NTPC Plant News (Photo Social Media)
Raebareli News: ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में यूनिट नंबर 2 से बिजली उत्पादन ठप हो चुका है। रायबरेली के ऊंचाहार पावर एनटीपीसी बंद हुई यूनिट नंबर एक परियोजना प्रबंधन ने मंगलवार को फिर चालू किया गया। लेकिन इसके पहले यूनिट नंबर दो बंद हो गई। उसमें भी तकनीकी खराबी आ गई। प्रबंधन यूनिट को जल्द चालू करने का दावा कर रहा है।
परियोजना में बिजली की उत्पादन के लिए छह यूनिट में पहली यूनिट वार्षिक अनुरक्षण के लिए बंद की गई थी। अनुरक्षण के बाद रविवार को चालू की गई लेकिन 12 घंटे में ही उसको बॉयलर में रिसाव हो गया। इसके चलते यूनिट बंद हो गई। देर रात 210 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही यूनिट नंबर दो भी तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई।
इसमें परियोजना में 210 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया यूनिट बंद होने से परियोजना प्रबंधन में हड़कंप मच गया, जिसको लेकर, अफरा तफरी का माहौल रहा। प्रबंधन ने मंगलवार को यूनिट नंबर एक दोबारा चालू कर दिया। परियोजना के एजीएम मानव संसाधन रूमा डी शर्मा ने बताया कि पहली यूनिट मरम्मत के बाद चालू की गई है। अभी यूनिट नंबर दो बंद है जिसको चलाने की कोशिश लगातार की जा रही है। जल्द ही 210 मेगावाट की बिजली उत्पादन शुरू कर दी जाएगी।
सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल
वहीं दूसरी घटना डीह थाना क्षेत्र में हुई है जहां एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए। यह हादसा परशदेपुर रोड पर डीह थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल टंकी के पास हुआ।जानकारी के अनुसार, दो बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं, जिससे दोनों बाइकों पर सवार 6 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी डीह पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों का इलाज शुरू किया और तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।