Rae Bareli: CMS फिर हुए आगबबूला, अब अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर को दी गलियां

Rae Bareli News: जिला अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर बीआर यादव किसी काम से बाहर गए हुए थे। उनका फोन स्विच ऑफ था। फोन स्विच ऑफ होने की वजह से सीएमएस महेंद्र कुमार मौर्य आग बबूला हो गये।उसके बाद सीएमएस ने इन्हें गालियां दी।;

Report :  Narendra Singh
Update:2023-11-15 13:25 IST

रायबरेली जिला अस्पताल का मामला (Social Media) 

Rae Bareli News: रायबरेली जिला अस्पताल के सीएमएस महेंद्र कुमार मौर्य (CMS Mahendra Kumar Maurya) की जुबान लगातार फिसलती जा रही है। अब सीएमएस ने जिला अस्पताल के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर डॉक्टर बीआर यादव को गालियां दी है। इससे पहले, सीएमएस साहब अपने ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गालियों से नवाज़ चुके हैं।

दरअसल, जिला अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर बीआर यादव किसी काम से बाहर गए हुए थे। उनका फोन स्विच ऑफ था। फोन स्विच ऑफ होने की वजह से सीएमएस महेंद्र कुमार मौर्य आगबबूला हो गये।उसके बाद सीएमएस ने इन्हें गालियां दी।

CMS बोले- कभी-कभी इंसान गुस्से में बोल जाता है 

जिला अस्पताल के सीएमएस महेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि, 'मुझसे गलती हो गई थी। मेरा समझौता हो चुका है। कभी-कभी इंसान गुस्से में होता है और कुछ कह देता है। इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने किसी का अपमान किया। जिला अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर डॉ बीआर यादव ने बताया कि, फोन स्विच ऑफ था जिससे वह गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे गलियां दी थी। आपको बता दें, सीएमएस द्वारा अपने कर्मचारियों को गालियां देने का यह पहला मामला नहीं था। इससे पहले भी सीएमएस ने जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लालचंद राय को भी गलियां दी थी। 

Tags:    

Similar News