Raebareli News: रायबरेली में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
Raebareli News: स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डू यादव को मृत घोषित कर दिया है।
Raebareli News: नवंबर में यातायात माह चल रहा है, लेकिन प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। रायबरेली जनपद में लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। सड़क किनारे आग ताप रहे दो लोग जिसकी आ गए। एक युवक की ट्रक की नीचे दबकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये दर्दनाक सड़क हादसा जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर चौराहे के पास में हुआ है।
एक युवक लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
ट्रक पलटने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डू यादव को मृत घोषित कर दिया है। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक गुड्डू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो लोग सड़क किनारे बैठकर आग ताप रहे थे, उसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनके उपर पलट गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
EMO डॉक्टर अतुल पांडे जिला चिकित्सालय रायबरेली ने बताया कि कहीं पर ट्रक पलट गया है जिसमें दो लोग घायल थे एक को इलाज के लिए भर्ती किया गया तुरंत ही खत्म हो गया दूसरे की हालात सीरियस थी तो उसको भी लखनऊ रेफर कर दिया गया है।