Raebareli News: राहुल ने अपने फोन से मिला दिया डॉयल 181, डीएम से पूछा- मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी?

Raebareli News: डीएम हर्षिता माथुर जब जिले में महिला संरक्षण-सुरक्षा योजनाओं का बखान किया तो राहुल ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-06 07:32 IST

rahul gandhi (Social Media)

Raebareli News: दिशा की बैठक में राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर से किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। दिशा की बैठक के दौरान मंगलवार को सांसद राहुल गांधी के सामने रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की पोल खुल गई। डीएम हर्षिता माथुर जब जिले में महिला संरक्षण-सुरक्षा योजनाओं का बखान किया तो राहुल ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर से किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। इस पर राहुल बोले-मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी।

सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए। बैठक शुरू हुई तो विकास योजनाओं के बंडल खोले गए और एजेंडा नंबर सात के तहत महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का बिंदु उठा। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया। सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया।

इसी तरह 766 मामलों का फालोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है। जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है। इतना सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह हंस पड़े और बोले कि मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए।

Tags:    

Similar News