Raebareli News: मंगलवार को तीसरी बार रायबरेली आएंगे राहुल गांधी, दिशा की बैठक में लेंगे हिस्सा

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि इस बार 2 साल बाद दिशा की बैठक हो रही है। हम सब ने दिशा की बैठक के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2024-11-04 18:00 IST

Raebareli News ( Pic- News Track)

Raebareli News: सांसद राहुल गांधी पांच नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरी बार आएंगे। वह कलेक्ट्रेट के बचत भवन में दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।सोमवार को प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। किस तरह सांसद राहुल गांधी का काफिला शहर में आएगा और कलेक्ट्रेट में प्रवेश करेगा, इस पर प्रशासनिक अधिकारी ने रूट मैप तैयारी में लगे रहे।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि इस बार 2 साल बाद दिशा की बैठक हो रही है। हम सब ने दिशा की बैठक के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जो भी केंद्रीय योजनाएं हैं उसकी समीक्षा होगी।अमेठी के सांसद के एल शर्मा भी बैठक के हिस्सा ले रहे है। के एल शर्मा ने बताया कि अच्छी बात है कि इस बार पहले से ही प्लान मिल गया है। दिशा की बैठक की सारी तैयारी हम लोगों ने पूरी कर ली है। इसमें हमारे तमाम एमएलए होंगे। कांग्रेस के नॉमिनेटेड सदस्य होंगे और जिले के जनप्रतिनिधि होंगे। दिशा की बैठक में सभी केंद्रीय योजनाओं की मॉनिटरिंग होगी। हमारे नेता राहुल गांधी आ रहे हैं और हमने उन सब की तैयारी पूरी कर ली है।

राहुल गांधी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कि कुछ सड़के हैं जिनका वो उद्घाटन भी करेंगे। शहर की डिग्री कॉलेज चौराहे पर उनका एक उद्घाटन का कार्यक्रम है उसके बाद वह दिशा की बैठक में शामिल होंगे। इस बार दिशा की बैठक 2 साल बाद हो रही है। हालांकि जब सोनिया गांधी सांसद थी तो स्वास्थ्य कारणों से यह बैठक नहीं हो पाई थी। जब स्मृति ईरानी मिनिस्टर होते हुए दिशा की चेयर पर्सन थी तो उस समय होनी चाहिए थी लेकिन अब जब 2 साल बाद हो रही है तो इसका पूरा खाका हम सब ने खींच लिया है। तमाम समस्याओं पर बात होगी जिसमें हर घर नल योजना में जो दिक्कत आ रही है उस पर बात भी करेंगे। और रायबरेली अमेठी जिले की जो भी समस्याएं हैं उनको भी अवगत कराएंगे।

Tags:    

Similar News