Raebareli News: अदिति सिंह ने बताईं सरकार की उपलब्धियां, कहा- दुकानों पर नहीं चलेगा बुलडोजर
Raebareli News: सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि जो विकास कार्य चल रहे हैं उनपर मैं समय सीमा तो नहीं दे सकती, मगर वह कार्य मेरी वरीयता लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इसके साथ ही रायबरेली से अयोध्या तक का मार्ग चौड़ीकरण के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Raebareli News: सदर विधायक अदिति सिंह के द्वारा शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा नौ सालों में कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय पर निशाना साधा।
Also Read
बस स्टॉप की जगह चेंज कराना प्राथमिकता
अदिति सिंह ने कहा कि सदर विधानसभा उनका क्षेत्र है और यहां की जनता तक सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं पहुंच रही हैं। इन नौ सालों में सदर विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा काफी कार्य कराया गया। रायबरेली बस स्टॉप जहां पर आए दिन जाम लगता है, शासन से बात चल रही है और उसको वहां से हटाकर मुख्य हाईवे पर स्थानांतरित कराना लक्ष्य है। विधायक ने कहा कि कुछ ऐसे कार्य हैं जो अभी अधूरे हैं।
समय सीमा की गारंटी नहीं, लेकिन पूरे होंगे सभी विकास कार्य
सदर विधायक ने कहा कि जो विकास कार्य चल रहे हैं उनपर मैं समय सीमा तो नहीं दे सकती, मगर वह कार्य मेरी वरीयता लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इसके साथ ही रायबरेली से अयोध्या तक का मार्ग चौड़ीकरण के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, वह जल्द से जल्द पूरी हों चाहे अमृत योजना हा,े इन सबको लेकर लगातार मेरा प्रयास यही है कि जल्द से जल्द यह योजनाएं धरातल पर उतरें और लोगों को इनका लाभ मिले। ऊंचाहार विधानसभा के विधायक व सपा सचेतक मनोज कुमार पांडे के ऊपर सदर विधायक अदिति सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि मनोज कुमार पांडेय अपने विधानसभा में जाकर देखें कि क्या हो रहा है। रायबरेली शहर में कोई भी ध्वस्तीकरण नहीं होगा। आरडीए नियमित रूप से काम करेगा। किसी भी व्यापारी का अनहित नहीं होगा। गौरतलब है कि मनोज कुमार पांडेय ने शासन में अवैध तरीके से बनाई गई मकानों व दुकानों जांच कराने की मांग की थी।