Raebareli News: समाजवादी पार्टी नेता मनोज पांडेय बोले- "हम राम के है राम हमारे है"
Raebareli News: मनोज पांडेय ने कहा कि हमारे और राम के बीच कोई नही है। हम राम के है राम हमारे है। हम जिस राम की कल्पना करते वो कण कण में है। राम के निमंत्रण की न हमे प्रतीक्षा है और न ही आवश्यकता।
Raebareli News: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष के बयानों के बीच समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचेतक मनोज पांडेय ने बड़ा बयान दिया है। मनोज पांडेय ने कहा कि हमारे और राम के बीच कोई नही है। हम राम के है राम हमारे है। हम जिस राम की कल्पना करते वो कण कण में है। राम के निमंत्रण की न हमे प्रतीक्षा है और न ही आवश्यकता। उन्होंने कहा जब कभी भी राम मुझे बुलाएंगे मैं नंगे पांव उनसे मिलने चला जाऊंगा इसलिए मुझे किसी के निमंत्रण की ना इच्छा है ना मैं चाहता हूं कि कोई मुझे निमंत्रण दे।
जब बुलाएंगे तब मैं वहां दौड़ा दौड़ा चला जाऊंगा
उन्होंने आगे कहा कि यह राम की ही कृपा रही है कि अयोध्या जाकर के मुझे कई बार दर्शन करने का सौभाग्य मिला। यह भगवान राम की ही कृपा से संभव हो पाया कि मनोज पांडे वहां दर्शन कर पाया है और मुझे लगता है कि मेरे और राम के बीच में कोई नहीं है मेरे राम मुझे जब बुलाएंगे तब मैं वहां दौड़ा दौड़ा चला जाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा है कि हालांकि हम लोगों को प्रपत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि 22 तारीख को वहां न जाए 22 तारीख के बाद, प्राण प्रतिष्ठा के बाद जिन लोगों को दर्शन करना हो वह बाद में जा सकते हैं तो हम लोग इस प्रपत्र का पालन कर रहे हैं। हम लोग 22 तारीख के बाद ही वह दर्शन करने जाएंगे।
...लोग आते जाते रहते है
राहुल गाँधी की आज से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दिन मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर उनका कहना है कि राजनीति में आने जाने का दौर चलता रहता है। उन्होंने कहा कि मैं इसको गलत नहीं मानता यह एक प्रक्रिया है। यह दौर चलता रहता है। राजनीति है.. लोग आते जाते रहते है। इसको मैं कतई भी गलत नहीं मानता हूं। मनोज पाण्डेय 18 जनवरी को समरसता भोज का आयोजन कर रहे हैं जिनके लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी।