Raebareli News: समरसता भोज के जरिए सपा सचेतक मनोज कुमार पांडे ने दिखाई ताकत, एक दर्जन से अधिक विधायक बने गवाह
Raebareli News: समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचेतक व ऊंचाहार से तीसरी बार विधायक मनोज कुमार पांडे ने रायबरेली के शहर के रिफॉर्म क्लब में समरसता भोज कर आयोजन करके अपनी ताकत दिखाई।
Raebareli News: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी के उम्मीदवार रायबरेली में अपनी जमीन तलाश रहे है और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों तक पहुँचने का काम कर रहे है। समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचेतक व ऊंचाहार से तीसरी बार विधायक मनोज कुमार पांडे ने रायबरेली के शहर के रिफॉर्म क्लब में समरसता भोज कर आयोजन करके अपनी ताकत दिखाई। मनोज कुमार पांडे द्वारा आयोजित समरसता भोज में समाजवादी पार्टी के दर्जन भर विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
समरस्ता भोज में लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा ने मनोज पांडे की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मनोज कुमार पांडेय के बारे में अगर कहना शुरू करूंगा तो शायद मेरी बात खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मनोज कुमार पांडे लगातार रायबरेली की धरती से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मनोज कुमार पांडेय एक ऐसा इंसान है जिन्होंने शायद कभी किसी का अहित नहीं किया होगा। उन्होंने महाभारत के एक प्रसंग का हवाला देते हुए कहा कि महाभारत में दुर्योधन कर्ण आदि लोग मारे गए थे क्योंकि इन लोगों ने अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाई और यह चुप रहे। आज के इस दौर में मनोज कुमार पांडे ऐसे शख्स हैं जो लगातार गरीब और मजलूमों की आवाज उठा रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है।
इस मौके पर सेवा निवृत्त उच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस राकेश शर्मा ने कहा कि लंबी न्यायिक सेवा रहने के उपरान्त आज जिस तरह मनोज पाण्डेय ने बुलाया था उस कार्यक्रम से हम अभिभूत हैं जिस तरीके से पूरे जनपद के लोगो का विश्वास और स्नेह इनके साथ है और जिस तरीके से समाज के हर वर्ग को यहां बुलाने और सम्मानित करने का काम किया है वह अपने आप में एक मिशाल व यादगार का कार्यक्रम है।
गौरव की बात है कि इस समरसता भोज व सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की महान नामचीन विभूतियों ने शोभा बढाई। पूर्व पुलिस महानिदेेशक रिजवान अहमद ने कहा कि सेवाकाल के दौरान और उसके बाद भी अनेको बार उन्हे सम्मान पाने का अवसर प्राप्त हुआ है परन्तु ऐसे अनूठे सम्मान समारोह में में पहली बार शामिल हुआ हूं। पाण्डेय ने हर क्षेत्र की महान विभूतियों को चुन-चुनकर आज यहां बुलाकर सम्मानित किया है0 यह प्रदेश के लिए बड़ा कार्यक्रम है। उमड़ा हुआ अपार जनसमूह अपने आप में इस बात का गवाह है कि श्री पाण्डेय कितने लोकप्रिय हैं।
पूर्व पुलिस महानिदेश्क रिजवान अहमद ने कहा कि मनोज पाण्डेय विधायक जी ने इस कार्यक्रम से हमारी पुरानी यादे ताजा कर दी हैं, अपने जीवन में ऐसा समरसता का कार्यक्रम मैनें कभी नहीं देखा है। प्रदेश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा ने कहा कि आज देश और समाज को मा0 मनोज पाण्डेय जैसे ऊर्जावान और सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति की आवश्यकता है और ऐसे ही व्यक्तियों से देश प्रदेश का भला हो सकता है। सुलतानपुर से आये हुये पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक ने कहा कि खिचड़ी के अवसर पर यह कार्यक्रम आजनैतिक दलों के रूप में आयोजित किया गया है जो कि प्रशंसनीय है। सामाजिक समरसता बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन स्वागत योग्य है।
विधायक कालपी विनोद चुतर्वेदी ने कहा सामाजिक समरसता बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रम की प्रशंसा करता हॅू मा0 मनोज पाण्डेय जी सदैव विधान सभा में लोगों की समस्याओं को उठाया करते हैं यह एक कर्मठ व जुझारू नेता हैं मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हॅॅॅ। फिरोजबाद विधायक सचिन यादव ने कहा भारतीय संस्कृति को जीवन्त रखने का काम डा0 मनोज कुमार पाण्डेय करते है। यह कार्यक्रम वास्तव में विभिन्न दलो, जाति, धर्मो की खिचड़ी ही साबित हुआ है, मैं इस आयोजन की सराहना व बधाई देता हूॅ।
गौरव रावत विधायक बराबंकी ने कहा कि मेरे जीवन का यह एक अभूत कार्यक्रम हैं जो मा0 मनोज कुमार पाण्डेय के द्वारा कराया गया है। ऐसे कार्यक्रम में आकर मैं धन्य हो गया हॅू। विधायक इं0 बृजेश कठेरिया ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की व धन्यवाद दिया। चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि मा0 मनोज कुमार पाण्डेय जी से राजनीतिक रूप से नहीं बल्कि पारिवारिक रूप से जुड़े है, मैं इस कार्यक्रम के द्वारा आये हुये सभी महान हस्तियों व आम नगारिकों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनायें देता हॅू।
विधायाक बछरावां श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि मनोज पाण्डेय द्वारा आयोजित स्नेह मिलन, समरसता भोज व सम्मान समारोह कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विधायक फतेहपुर चन्द्र प्रकाश लोधी, पूर्व सांसद/विधायक अम्बेडकर नगर राकेश पाण्डेय, विधायक बिजनौर स्वामी से स्नेह मिल, सम्मान समारोह कार्यक्रम की प्रशंसा की व उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम में आकर हम लोग धन्य हो गये हैं। फिल्म डायरेक्टर रूपेश पाण्डेय ने सभी लोगों को धन्यवाद व बधाई दी।
डा0 अभिजीत चन्द्रा हेड आफ डिपार्टमेंट गैस्टो के0जी0एम0यू0 लखनऊ ने कहा कि इतने सफलतम जो लीवर ट्रांसप्लांट हम कर पायें हैं जिसमें बड़ी संख्या में गरीबों का इलाज हुआ है उसमें मा0 विधायक मनोज कुमार पाण्डेय जी का विशेंष योगदान है जिन्होने मंत्री रहते हुये के के0जी0एम0यू0 में साधन व संसाधन उपलब्ध कराया था। पूर्व जिला पंचायत दिलीप जयंत ने कहा कि रायबरेली जनपद के जन नायक, गरीब कमजोर के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने वाले सबसे लोकप्रिय नेता मा0 मनोज कुमार पाण्डेय विधायक द्वारा आयोजित यह अनूठा कार्यक्रम होता है इस कार्यक्रम से ही मा0 मनोज कुमार पाण्डेय जी की सोच, कार्य प्रणाली अपने आप में ही झलकती है यह अनूठा संगम है इसमें सभी जाति-पांति, धर्म छोटे बड़े एक साथ बैठे हैं यही भारत की पहचान है और हमारे नेता मा0 मनोज पाण्डेय जी सदैव यह कायम रखते हैं। एक गरीब भी जिसके कपड़े फटे हों वह भी हमारे नेता से जब चाहता है लिपट कर मिल लेता है यह बिना संकोच के गले लगाने का काम करते हैं जिससे गरीब का दिल भर जाता है।
इं0 वीरेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि मनोज कुमार पाण्डेय ने बिना जाति -पाति, वर्ग, धर्म, पार्टी को देखे इस जिले के लाखों लोगों की मुसीबत में काम आयें, मैं मा0 मनोज कुमार पाण्डेय को वचन देता हॅू कि पूरे जीवन उनके साथ रहूंगा और यहां इस विशाल कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगों को प्रणाम करता है और मा0 मनोज कुमार पाण्डेय को इस कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हॅू व अभिनंदन करता हॅू।
आज सुबह से ही लोगों की भीड़ रिफार्म क्लब के रास्ते पर उमड़ती हुई दिखाई पड़ती रही,1 बजे ऐसा आलम हो गया रिफार्म क्लब का मैदान खचाखच भरा नजर आया, बैठने और खड़े होने की जगह नहीं थी, वहीं बड़ी संख्या में हजारों लोग सड़क पर खड़े नजर आये। कार्यक्रम की विशेषता रही कि पूरे जनपद के मूर्धन्य बुद्धजीवी, पत्रकारिता, शिक्षा विद, चिकित्सक, बड़ी संख्या में सेन्ट्रल बार के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में अधिवक्ता, जिले भर के 500 से अधिक प्रधान, ब्लाक प्रमुख, दर्जन भर से अधिक जिला पंचायत सदस्य प्रदेश भर के एक दर्जन से अधिक नगर पालिका अध्यक्ष एवं जनपद की सरेनी, सलोन, बछरावां, व हरचन्द्रपुर विधान सभा से आये भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम संचालक राजेश द्विवेदी रहे एवं वरिष्ठ पत्रकार शिवमनोहर पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष प्रा0वि0संघ लल्लन मिश्रा, राजेश मिश्रा, प्रा0स0सं0 अध्यक्ष राजेश शुक्ला, एडवाकेट टी एन त्रिपाठी, विमलेश अवस्थी, उमाशंकर चौधरी, पंकज सिंह, दिनेश रावत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष अमिताभ पाण्डेय ने सभी आये महानुभावों का स्वागत व अभिनंदन किया।