Raebareli News: आज बिग बी के सामने हॉट सीट पर होगी रायबरेली की शोभा, पुलिस की ये शख्सियत
Raebareli News: आज जिले की आचार्य द्विवेदी नगर निवासी हरिश्चंद्र की बेटी शोभा ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका अपनी काबिलियत से हासिल किया है।;
Raebareli News: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के गृह जनपद में प्रतिभाओं को लेकर आज कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हॉट सीट पर मंगलवार को फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने जिले का नाम आगे बढ़ने का काम करेंगी रायबरेली के आचार्य द्विवेदी नगर की शोभा। जब शोभा अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी तो रायबरेली का नाम देश और दुनिया में एक बार फिर चमक बिखेरेगा।
रायबरेली की बात की जाए तो प्रतिभाओं की कमी नहीं रही है सुधा सिंह जैसे एथलीट्स ने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है। और जिले का नाम रोशन किया है। आज जिले की आचार्य द्विवेदी नगर निवासी हरिश्चंद्र की बेटी शोभा ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका अपनी काबिलियत से हासिल किया है। शोभा प्रयागराज पुलिस में सिविल कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। केबीसी की हॉट सीट पर बैठना उनका सपना था, मंगलवार को यह सपना पूरा हो रहा है। शोभा पिछले 15 वर्षों से इस यादगार लम्हे के लिए प्रयास खूब कर रहीं थीं।
2014 में वह हॉट सीट के फाइनल राउंड में पहुंच गई थी, लेकिन आगे नहीं बढ़ सकीं। इस वर्ष उन्होंने हॉट सीट पर बैठने का मौका हासिल किया है। शोभा 2016 से पुलिस सेवा में हैं। शोभा के छोटे भाई माता प्रसाद बैंक में हेड कैशियर हैं। वह बताते हैं कि दीदी की इस सफलता से परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं। दीदी ने रायबरेली का नाम रोशन कर दिया है।
वही सीओ सिटी अमित सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस सेवा में होने के बाद भी आपको मौका मिलता रहता है, अगर आप तैयारी करेंगे किसी चीज को लेकर तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी। यह गर्व की विषय है की पुलिस विभाग में होने के बाद भी जिले का नाम आगे बढ़ रहा है और हमारे पुलिस विभाग का भी नाम ऊंचा हो रहा है। इस सफलता के लिए शुभकामनाएं।