Raebareli: राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों का दिया सुपर मार्केट का सौगात, मिलेगी ये सुविधाएं
Raebareli News: राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज रायबरेली में मंडी समिति में किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए टीन शेड और कई चबूतरों के निर्माण का शिलान्यास किया।;
Dinesh Pratap Singh (Pic:Newstrack)
Raebareli News: लोकसभा 2024 चुनाव से पहले प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने गृह जनपद रायबरेली को लगातार कोई न कोई उपहार दे रहे है। राज्यमंत्री लगातार चार दिनों में जहाँ गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय पार्क का लोकार्पण, स्वर्गीय डीजीपी श्री चन्द्र दीक्षित पार्क का शिलान्यास किय। वहीं आज किसानों को सौगात देते हुए गल्ला मंडी में 28 सुपर मार्केट दुकानों के साथ दो गोदामों और केसी ड्रेन का शिलान्यास किया।
अब फसल बेचने में नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी
राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज रायबरेली में मंडी समिति में किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए टीन शेड और कई चबूतरों के निर्माण का शिलान्यास किया। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बैठने की एक जगह मिल जाएगी जो सड़कों के किनारे बैठकर मंडी के बाहर फसल लाकर भेजते थे। मंडी के अंदर जगह नहीं मिलती थी। अब उनके लिए सुविधा हो जाएगी और उनको अपनी फसल बेचने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक मंडी परिषद में केवल एक गेट होने के चलते आने जाने में व्यापारियों और किसानों को दिक्कत होती थी। ऐसे में अब एक गेट का निर्माण और कराया जाएगा। जिससे किसानों और व्यापारियों को आने-जाने में दिक्कत ना हो।