Raebareli News: पीईटी परीक्षा के दौरान घायल हुई छात्रा, ट्रेन में चढ़ते वक्त हुआ हादसा

Raebareli News: एडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एग्जाम खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन पर अपने गंतव्य तक जाने के लिए तमाम परीक्षार्थी जमा थे और धक्का मुक्की में यह छात्रा ट्रेन में चढ़ते वक्त नीचे गिर गई और और घायल हो गई।

Report :  Narendra Singh
Update:2023-10-29 22:27 IST

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: पीईटी की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा ट्रेन से चढ़ते वक्त गिर कर घायल हो गई। घायल छात्र को उसके एक साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डीएम हर्षिता माथुर को जैसे ही इसकी जानकारी हुई उन्होंने फौरन तहसीलदार ऋषि मिश्रा को घायल छात्र का हाल लेने के लिए भेजा। पीईटी की दूसरे दिन की परीक्षा रायबरेली के तमाम केदो में संपन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक थी।

त्रिवेदी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा

जौनपुर की रहने वाली नीतू यादव का सेंटर वैदिक इंटर कॉलेज में था। परीक्षा खत्म होने के बाद नीतू यादव त्रिवेदी एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए रायबरेली रेलवे स्टेशन पहुंची। लेकिन जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो वहां परीक्षार्थियों का हुजूम था और तिल रखने की भी जगह नहीं थी ट्रेन आई तो जैसे ही छात्र त्रिवेदी एक्सप्रेस में चढ़ने लगी। धक्का मुक्की मुखी में वह प्लेटफार्म पर ही गिर गई और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके एक साथ ही ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एग्जाम खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन पर अपने गंतव्य तक जाने के लिए तमाम परीक्षार्थी जमा थे और धक्का मुक्की में यह छात्रा ट्रेन में चढ़ते वक्त नीचे गिर गई और और घायल हो गई। इसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां इसका इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News