Raebareli News: गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार टैंकर ने मारी टक्कर, दो हादसों में तीन की मौत, आधा दर्जन घायल
Raebareli News: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घयाल हो गया।
Raebareli News: रायबरेली जनपद में आज यानी सोमवार (27 नवंबर) को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बाइक सवारों को टैंकर ने रौंदा
रायबरेली जनपद के थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़वारा गांव के पास में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घयाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्ताल में भर्ती करवाया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीह पुलिस ने ने जानकारी देते हुए बताया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोस्तपुर बुढ़वारा के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें शुभम (22) पुत्र अमरनाथ निवासी दोस्तपुर बुढ़वारा, थाना डीह जनपद रायबरेली और इंद्रजीत (22) पुत्र शिवबालक पाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। इसके अलावा अतुल (14) पुत्र रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होने कहा सूचना मिलते ही डीह पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। मौके पर यातायात व कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।
रायबरेली जिला अस्पताल ईएमओ रोशन लाल पटेल ने बताया कि थाना डीह क्षेत्र में गंगा स्नान करके लौट रहे बाइक सवारों को टैंकर ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, एक घायल को जिला अस्पताल लाया गया है, जिसका इलाज चल रहा है।
बोलेरो ने टेंपो को मारी टक्कर, एक मौत
रायबरेली जनपद में आज ही एक दूसरा भी भीषण सड़क हादसा हुआ है। भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज एम्स कस्बे के पास टेंपो सवार श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसके टेंपो सवार एक श्रद्धालु की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। टेंपो सवार सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करके वापस घर लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही मृतक राजेश मिश्रा निवासी जनपद अमेठी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।