राहुल बोले- 15 लाख का सूट पहनने वाले पीएम सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं
इलाहाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले 6 सितंबर से शुरु अपनी किसान यात्रा में गांधी नेहरू परिवार की कर्मभूमि इलाहाबाद आए और रोड शो किया । रोड शो में भारी भीड़ देख राहुल गदगद हो गए। भीड़ के कारण कई जगह अफरातफरी के हालात बन गए।
शहीदों की श्रद्धांजली से शुरू हुआ रोड शो मुस्लिम बाहुल्य वाले इलाको में मुनव्वर शाह बाबा के मजार में चादर चढ़ाने के साथ पूरा हुआ। जगह-जगह राहुल ने अखिलेश और शिवपाल के विवाद पर तंज कसे और मोदी के करोड़ो के सूट पर भी निशाना साधा।
ये भी पढ़ें... समाजवादी कुनबे को राजनाथ की सलाह- झगड़े से होता है जनता का नुकसान
राहुल ने रोड शो का आगाज करने के पहले बापू की प्रतिमा और अपने परदादा पंडित जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति में पुष्प चढ़ाने गए। पहली बार वो चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करने पहुंचे । शहीदों और महापुरुषों पर सजदे का राहुल का यह सिलसिला शहर के ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे सजदे से टूटा।
ये भी पढ़ें... राम गोपाल बोले-अमर सिंह ने लगाया पार्टी में झगड़ा, कर सकते हैं बाहर
अपने रोड शो में राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के सूट पर तंज कसा और कहा 15 लाख का सूट पहनने वाले पीएम सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते है। रास्ते में कांग्रेसियों और समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक पीएम मोदी ने देश के 15 बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है। लेकिन देश के किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं किया। हम उनसे कहना चाहते हैं कि किसानों के कर्ज माफ करो। बिजली हाफ करो। उन्हें उपज का अच्छा पैसा दो। देश में केवल 15 उद्योगपति नहीं हैं। यहां किसान, नौजवान, कामगार भी हैं।
ये भी पढ़ें... समाजवादी पार्टी के लिए भस्मासुर बने अमर सिंह, चाचा-भतीजे के बीच ऐसे बढ़ाईं दूरियां
वही सीएम अखिलेश और चाचा शिवपाल के झगड़े पर चुटकी लेते यहां तक कह दिया कि सपा की साइकिल दलदल में फंस गई थी और वह सोंचते थे की अखिलेश साइकिल का पंचर ठीक करा लेंगे लेकिन अखिलेश गजब निकले उन्होंने साइकिल का पहिया ही निकाल कर फेंक दिया वह भी तब जब सरकार का चार महीना बचा है ।
ये भी पढ़ें... समाजवादी कुनबे को राजनाथ की सलाह- झगड़े से होता है जनता का नुकसान