योगी आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं मामूली ठग हैं, यूपी में बीजेपी कर रही 'अधर्म', बोले राहुल गांधी
UP Politics: राहुल गांधी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि वह कोई धार्मिक नेता नहीं बल्कि एक मामूली ठग हैं।;
UP Politics: कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा। राहुल बोले, बीजेपी देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, 'अधर्म' है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने यूपी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'योगी जी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते। वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं। वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं।' इसके बाद बवाल मचा है। बीजेपी राहुल पर पलटवार कर रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सामाजिक संगठनों के 'भारत जोड़ो अभियान' (Bharat Jodo Yatra) कार्यक्रम में ये टिप्पणी की। टीओआई की खबर के अनुसार, इसी इस कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स ने ये जानकारी दी।बताया जाता है कि राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा, 'योगी जी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते। वो अपने मठ का अपमान कर रहे हैं। वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं।'
यूपी में 'धर्म की आंधी' पर राहुल का जवाब
दरअसल, इसी कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने राहुल गांधी से सवाल किया था कि उत्तर प्रदेश में जो 'धर्म की आंधी' चल रही है, वैसी स्थिति में कांग्रेस क्या करेगी? इसी सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आगे कहा, 'आपने पूछा कि यूपी में धर्म की आंधी है। ये धर्म नहीं है। मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा है। मैंने ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है। यहूदी धर्म के बारे में भी पढ़ा है। बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा। हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं। कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ।' राहुल गांधी ने आगे कहा, यूपी में बीजेपी जो कर रही है वो धर्म नहीं, 'अधर्म' है।'
'कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये भी कहा कि, 'जैसे ही व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है, उसके लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, जबकि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इसके विपरीत हैं। उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' का उल्लेख करते हुए कहा कि, यह छोटा और पहला कदम है। आगे और भी प्रयास किए जाएंगे।'
जगदंबिका पाल- राहुल इस बयान के लिए माफी मांगें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर राहुल गांधी के बयान से राजनीति गरमाने लगी है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने कहा है कि, राहुल गांधी अपने बयान के लिए माफी मांगें। राहुल ने हिंदुओं और गोरखनाथ मठ (Gorakhnath Math) का अपमान किया है। ऐसे बयानों की वजह से ही शायद राहुल गांधी को 'पप्पू' भी कहा जाता होगा। राहुल के 'मठ' वाले बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। बीजेपी की मांग है कि कांग्रेस और राहुल गांधी इस बयान के लिए माफी मांगे।