लखनऊ: बीजेपी के पूर्व नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती के साथ अपशब्द प्रकरण के साथ चर्चा में आए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति से मिलने लखनऊ आए। उन्होंने बीजेपी की मुहिम 'बेटी की शान में' का समर्थन करते हुए ट्वीट किया- मैं स्वाति सिंह के साथ हूं क्योंकि उन्हें देख मुझे रानी लक्ष्मी बाई याद आईं।
प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आईं स्वातिराहुल महाजन के साथ स्वाति सिंह प्रेस कांफ्रेंस में नहीं पहुंचीं। राहुल ने कहा कि वो राजनीति करने नहीं आए हैं। उन्हें दयाशंकर की बच्ची के लिए कही गई बातों से बहुत दुख हुआ इसलिए इस मुद्दे पर स्वाति को सपोर्ट करने आए हैं। राहुल ने कहा- जैसा दयाशंकर की बेटी और बच्चों के लिए चौराहे पर नारे लगाए गए- पेश करो-पेश करो। ऐसा आईएस वाले भी नहीं करते होंगे। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी ऐसा नहीं होता।
दयाशंकर ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ टिकट देने के मामले में अपशब्द कहा था। इसके खिलाफ बसपा के विरोध प्रदर्शन में बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था ।
#IStandWithSwatiSingh because she reminds me of
Jhansi Ki Rani Laxmi Bai ??
— Rahul Mahajan (@TheRahulMahajan) July 22, 2016