चंद पैसों के लिए किशोर की गला रेत कर हत्या, तीन साथियों समेत पांच हिरासत में

जानकारी होने पर डीह थाने की पुलिस ने मृतक किशोर के तीन साथियों समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।;

Update:2020-07-26 16:47 IST

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में चंद रुपए की खातिर साथियों ने किशोर की हत्या कर दी। सुबह बाग में किशोर का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। डीह थाने की पुलिस ने मृतक किशोर के तीन साथियों समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

धारदार हथियार से हुई हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना डीह थाना क्षेत्र के मकंदीपुर गाव की है। यहां गांव निवासी संजय (16) पुत्र श्यामलाल का शव आज सुबह गांव के एक बाग में लहूलुहान हालत में मिला। उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। शव को देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें- चली ताबड़तोड़ गोलियाँ: यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी, हाथ लगा ये अपराधी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसी क्रम में पुलिस मृतक के तीन साथियों समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस कर रही पूछताछ

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की ऐसी है हालत, बताया अपना अनुभव

मृतक के पिता श्याम लाल ने बताया कि उसने बेटे संजय से कल रात में घर में ही खाना खाने को कहा था। लेकिन वो खाना खाने के लिए घर नही आया। दोस्तों के साथ बाहर ही खाना खाया और बाग में सो गया। जहां आज उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे के साथ तीन साथी थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है।

रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह

Tags:    

Similar News