रेलवे को होगा भारी नुकसान, 6000 पैसेंजर्स को 27 दिनों के लिए होगी असुविधा
लखनऊ : लखनऊ से कानपुर जाने वाले रूट पर शुक्रवार से रेलवे ने रिपेयरिंग वर्क्स शुरू कर दिए हैं। इसके चलते 20 एक्सप्रेस, 20 मेल और 14 पैसेंजर ट्रेनों को 27 दिनों के लिए कैंसिल किया गया है। इतना ही नहीं इन 27 दिनों में करीब 3 दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
इस तरह लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर मेगा ब्लॉक लगने से डेली अप-डाउन करने वाले करीब 6000 पैसेंजर्स को 27 दिनों के लिए असुविधा झेलनी पड़ेेगी। इतना ही नहीं इस रूट से प्रतिदिन होने वाली लाखों रूपए की रेलवे की कमाई भी 27 दिनों के लिए बंद रहेगी।
सीनियर डीसीएम का क्या कहना है?
-नार्दन रेलवे के सीनियर डीसीएम शिवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस ब्लॉक के चलते कई टिकट कैंसिल होंगे।
-उन्होंने कहा कि हमने काउंटर पर इसके लिए अरेंजमेंट किए हैं। लोग अपना टिकट कैंसिल करवाकर रिफंड ले सकते हैं।
-शुक्रवार से मेगा ब्लॉक शुरू हुआ है और ये 7 दिसंबर तक रहेगा।
-लखनऊ कानपुर रूट पर 110 डाउन पर मरम्मत बहुत जरूरी थी, इसलिए ऐसा किया गया है।
- हालांकि छात्रों की सहूलियत के लिए कुछ मेमू ट्रेनों को उन्नाव से लखनऊ और लखनऊ से उन्नाव तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
- सीनियर डीसीएम ने कहा कि अगर स्टूडेंट्स चाहें तो किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन से ट्रैवेल कर सकते हैं।
- इसके अलावा सुपरफास्ट ट्रेन पर ट्रैवेल के लिए सभी एमएसटी धारकों को सुपरफास्ट ट्रेन का किराया देना होगा।
रेलवे को होगा फाइनेंशियल नुकसान
-कानपुर, लखनऊ रूट पर रिपेयरिंग वर्क्स के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।
-नार्दर्न रेलवे के सूत्रों की माने तो इस रूट पर अनरिजर्वड और प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से लाखों का नुकसान होगा।
-अनुमान के अनुसार प्रतिदिन ढाई से तीन लाख रुपए का घाटा होगा।
टाइम से पहुंचने वालों को होगी परेशानी
-इस ब्लॉक से रोड ट्रांसपोर्ट पर लोड बढ़ेगा।
- 27 दिनों के ब्लॉक के चलते ज्यादातर ऑफिस या कोचिंग टाइम से पहुंचने वाले लोग बसों और अन्य रोड ट्रांसपोर्ट के साधनों का प्रयोग करेंगे।
- इसके चलते ऑटो और टेम्पों वाले भी पब्लिक की मजबूरी का फायदा उठाएंगे।