Agra News: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले राजबब्बर- कानून से बड़ा कोई नहीं

Agra News: राज बब्बर के जीवन पर आधारित पुस्तक राज बब्बर दिल में उतरता फसाना का विमोचन किया गया। किताब में अलग-अलग लेखकों ने राजबब्बर से जुड़ी बातों का जिक्र अपनी यादों से किया है।

Update:2023-03-25 04:09 IST
Raj Babbar said on the rahul gandhi disqualified

Agra News: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के सवाल पर राजबब्बर ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं। चुनाव लड़ने के सवाल पर साफ बोले मुझे सिर्फ 2024 को देखना है, जो बेहतर होगा इस जमीन के लिए वो मैं करूँगा।

उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेता राज बब्बर के जीवन पर आधारित पुस्तक राज बब्बर दिल में उतरता फसाना का विमोचन किया गया। किताब में अलग-अलग लेखकों ने राजबब्बर से जुड़ी बातों का जिक्र अपनी यादों से किया है। पुस्तक विमोचन के मौके पर राजबब्बर भावुक नजर आए। उन्होंने इस प्यार के लिए शहर के लोगों का आभार जताया।

मीडिया से बातचीत में राजबब्बर के दौरान राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के सवाल पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी। कहा कि ये कानूनी मामला है। कानूनी तरीके से ही जवाब दिया जा सकता है। कानून से बड़ा कोई नहीं है। मुझे भी दो साल की सजा हुई है। मैंने अपील कर दी है। राहुल गांधी भी अपील करेंगे। आगरा से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राजबब्बर ने साफ कहा कि मुझे सिर्फ 2024 को देखना है, जो बेहतर होगा इस जमीन के लिए वो मैं करूँगा। आगरा के लोगों ने मुझे पहचान दी है। मैंने आगरा के लिए बहुत कुछ किया है।

चुनावी जमीन मजबूत करने के इरादे नजर आए

कार्यक्रम के दौरान राज बब्बर पुराने अंदाज में ही लोगों से मिले। नाम लेकर लोगों को बुलाया। पुराने चहेते लोगों को सबके सामने गले भी लगाया। बातों बातों में राज बब्बर ने अपने आगरा के रिश्ते का जिक्र किया। बोले आगरा में ही पढ़ा लिखा हूं। सरकारी क्वार्टर में रहता था। जिंदगी की पहली पारी आगरा में ही खेली है। राज बब्बर जिस अंदाज में लोगों से मिल रहे थे। बात कर रहे थे। उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव की दावेदारी को लेकर राज बब्बर लोगों की नब्ज टटोलने आए थे। राज बब्बर 2 दिन से आगरा में हैं। लोगों से मिल रहे हैं। सियासत और विरासत के साथ लोगों से फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की राजनीति पर भी खुलकर बात कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News