राजबब्बर बोले- जमीन कब्जाने वाले गिरोह को मिला सरकारी संरक्षण, हो CBI जांच

Update:2016-08-21 17:53 IST
congress rahul gandhi raj babbar central government varanasi uttar pradesh

बाराबंकी : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आज 'संदेश यात्रा' के दौरान बाराबंकी पहुंचे। इस दौरान राजबब्बर प्रदेश सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने राज्य में जमीनों पर कब्ज़ा करने के बढ़ते मामले को लेकर सपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने ज़मीन कब्जाने के मामलों की सीबीआई जांच की भी मांग की।

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर रविवार को बाराबंकी पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि इस बीच भीड़ में धक्का-मुक्की भी हुई।

ये भी पढ़ें ...नसीमुद्दीन ने निशाने पर SP, कहा- अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर नाकाम रही सरकार

गिरोहों को मिल रहा सरकारी संरक्षण

राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए राजबब्बर ने कहा, 'यूपी में जमीन कब्जाने का गिरोह चल रहा है। जिन्हें सरकारी परिवारों का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए इनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

मथुरा के जवाहर बाग में रामवृक्ष यादव द्वारा सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किए जाने और विपक्षी दलों द्वारा समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव पर रामवृक्ष यादव को संरक्षण देने का आरोप लगाए जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें ...मायावती का हमला, कहा-यूपी चुनाव जीतने के लिए पाक से युद्ध कर सकती है मोदी सरकार

Tags:    

Similar News