राजभवन कॉलोनी के पास नाले में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

Update: 2017-02-23 10:33 GMT

लखनऊ: राजभवन कॉलोनी के पीछे नाले में गुरुवार (23 फरवरी) को अचानक लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान उठे भयानक धुएं से राजभवन कॉलोनी और सड़क पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।

भीषण आग से मचा हड़कंप

लखनऊ के पॉश थाना गौतमपल्ली इलाके में राजभवन के गेट नंबर 14 के पीछे और बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र के बीच बह रहे नाले से अचानक धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले धुएं ने एक भयानक आग का रूप ले लिया और देखते ही देखते उसने नाले को अपनी चपेट में ले लिया।

राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक आग नाले में फैले थर्माकोल और प्लास्टिक के अन्य सामान में लगी थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है की ये आग कैसे और क्यों लगी।

Tags:    

Similar News