टला बड़ा हादसा, अलीगढ़ के पास शताब्दी एक्सप्रेस से अलग हुए 4 डिब्बे

यूपी के अलीगढ़ के पास बुधवार (02 अगस्त) को दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के चार डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए।

Update:2017-08-02 16:00 IST

नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी के अलीगढ़ के पास बुधवार (02 अगस्त) को दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के चार डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए। इस दौरान हालांकि किसी यात्री कोई चोट नहीं आई है लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खुर्जा के पास सुबह आठ बजे घटी। ट्रेन से अलग हुए कोच रुक गए जबकि इंजन और बाकी कोच आगे बढ़ गए।

अधिकारी ने कहा, "अलग हुए कोचों को बाद में इंजन के साथ जोड़ दिया गया। दुर्घटना के कारण ट्रेन के संचालन में 30 मिनट की देरी हुई।"

--आईएएनएस

Similar News