राम शंकर कठेरिया के समर्थकों द्वारा टोल प्लाजा में मारपीट पर डिप्टी सीएम बोले...
इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया के समर्थको द्वारा टोल प्लाजा में की गई मारपीट के सवाल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य टालते हुए नजर आए। उन्होने कहा कि जानकारी करेगें क्या मामला है मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वहीं डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दामों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि डीजल के दाम बढे या किसी के दाम घटे इसका लक्ष्य एक होता कि इस देश का संपूर्ण विकास हो।
कानपुर: इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया के समर्थको द्वारा टोल प्लाजा में की गई मारपीट के सवाल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य टालते हुए नजर आए। उन्होने कहा कि जानकारी करेगें क्या मामला है मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वहीं डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दामों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि डीजल के दाम बढे या किसी के दाम घटे इसका लक्ष्य एक होता कि इस देश का संपूर्ण विकास हो।
ये भी देंखे:Bollywood: Shradha Kapoor ने शेयर की इस शख्स के साथ वीडियो, मचा हडकंप
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे कानपुर
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के सदस्यता अभियान की शरूआत करने के लिए कानपुर पहुंचे थे । मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी अपने संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर सदस्यता अभियान का प्रारम्भ किया है।
देश,प्रदेश, शहर के किसी भी नागरिक को यदि सदस्य बनना है तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करेंगे और बीजेपी के सदस्य बनेगें। बीजेपी का लक्ष्य है पार्टी को सर्वव्यापी बनाना।
ये भी देंखे:कर्नाटक सरकार पर संकट के बादल, कांग्रेस-जेडीएस के 11 विधायकों का इस्तीफा
2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के एक लाख 63 हजार बूथो में से 01 लाख 35 हजार बूथो को हमने जीतने का काम किया है। बाकी जो 30 हजार बूथ है वो भी हम 2022 में जीते इसके लिए संगठन बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। जिसकी आज यहां से शुरूआत हुई है।
ये भी देंखे:इन मंत्रों का सावन मास में 30 दिन करें जाप,सुख-समृद्धि का भगवान शिव से मिलेगा वरदान
प्रधानमंत्री जब भी कोई काम करते है तो वो देश के हित को प्रथम रखते है। उस बात को ध्यान में रखकर पूरा देश बजट का स्वागत कर रहा है। कल का जो बजट है वो देश के विकास का बजट है और विश्वास का बजट है।