2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के बीच हो रहा गठबंधन: रामगोपाल यादव
2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी सत्ता पक्ष और विपक्ष ने गठबंधन की कवायद तेज कर दी है। यूपी में सपा और बसपा के बीच गठबंधन के कयासों पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव विराम लगा दिया।
लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी सत्ता पक्ष और विपक्ष ने गठबंधन की कवायद तेज कर दी है। यूपी में सपा और बसपा के बीच गठबंधन के कयासों पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव विराम लगा दिया।
'सपा और बसपा के बीच गठबंधन होने जा रहा है'
राम गोपाल यादव ने एक निजी समाचार चैनल से कहा कि यूपी में सपा और बसपा के बीच गठबंधन होने जा रहा है। राम गोपाल यादव के इस बयान के बाद अब साफ हो चुका है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की खबरें सच हैं। बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव की छोटू बहू अपर्णा यादव ने कहा कि अगर मौका मिला तो शिवपाल चाचा सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें.....शाह और भागवत की बंद कमरे में बैठक, लोकसभा चुनाव और राम मंदिर पर हुई चर्चा
'सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं शिवपाल'
अपर्णा यादव ने कहा है कि अगर मौका मिला तो शिवपाल चाचा सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑफर आने के बाद गठबंधन की शर्तों पर चर्चा की जाएगी। यह पूछने पर मुलायम किसके साथ हैं तो अपर्णा ने कहा कि उनका आशीर्वाद दोनों के साथ है। अपर्णा अखिलेश के साथ है या शिवपाल के उन्होंने कहा कि वह नेताजी के साथ हैं, उन्होंने हमेशा नेताजी के साथ मंच साझा किया है। अपर्णा ने कहा कि उनका परिवार एकजुट है।
यह भी पढ़ें.....तेलंगाना: कांगेस को झटका, TRS में शामिल होने के लिए चार विधान परिषद सदस्यों ने दी अर्जी
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी यह खबरें आई थीं कि सपा और बसपा के बीच गठबंधन हो चुका है और सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि बसपा के राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने इन खबरों का खंडन किया था।
यह भी पढ़ें.....जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत
खबरों के कहा गया था कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 38 पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी तो 37 सीटों पर समाजवादी पार्टी जबकि तीन सीटें पश्चिम उत्तर-प्रदेश में असरदार चौधरी अजित सिंह की पार्टी रालोद के खाते में जाएंगी। वहीं दो सीटें कांग्रेस के सम्मान में छोड़ने का फैसला हुआ है।