शिकायत करना गुनाह: गरीब मुस्लिम परिवारों के राशन कार्ड किये निरस्त, पढ़ें पूरा मामला..

Update:2018-12-19 21:25 IST

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक ऐसी खबर सामने आयी है जहां अधिकारियो से शिकायत करना राशन उपभोक्ता को इतना महंगा पड़ गया की उनका राशन डीलर ने राशन देना ही बंद कर दिया और गरीब राशन उपभोक्ता अधिकारियो के ऑफिस के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही, शिकायतकर्ताओं का ये भी आरोप है की डीलर उनसे ये कहता है की मुस्लिम लोगो को राशन नहीं दूंगा|

ये भी पढ़ें—भारत को महाशक्ति एवं विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर ही है- नाईक

राशन उपभोक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से मिलकर फिर शिकायत की है, उनका कहना है की हम काफी सालो से राशन लेते आ रहे थे लेकिन अब राशन डीलर राशन देता नहीं है जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की गयी तो जाँच एआरओ जगन्नाथ राणा को दे दी गयी थी, पीड़ितों का आरोप है की उन्होंने डीलर से साठ-गाठ कर मामले की रिपोर्ट प्रेषित कर दी जिसको लेकर हमारे पास लखनऊ से फ़ोन आया की आप इस जाँच से संतुष्ट है तो हमारे मना करने पर एआरओ जगन्नाथ राणा नाराज होकर हमारे राशन कार्ड निरस्त कर दिए और हमे काफी समय से राशन नहीं मिल रहा है|

ये भी पढ़ें—22 दिसम्बर से चार दिवसीय प्रवास पर राजधानी में रहेंगे गृहमंत्री, ये है पूरा कार्यक्रम

एआरओ जग्गनाथ ने गरीब मुस्लिम परिवार के मुंह का निवाला ही छीन लिया है जी हां थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मुरादपुर में रहने वाले कई मुस्लिम परिवारो का आरोप है की मुरादपुर गांव के एक राशन डीलर ने गाँव के कई परिवारो के एआरओ जगन्नाथ राणा से मिलीभगत कर राशन कार्ड ही रद्द कर दिए है, और उनको पांच माह से राशन ही नहीं दिया जिसके बाद परिवार के खाने के भी लाले पड़ गए है|

ये भी पढ़ें—गर्भस्थ भ्रूण द्वारा पिता के मार्फत मां की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका कोर्ट ने की खारिज

एआरओ और राशन डीलर ने मिलकर मुस्लिम परिवार का निवाला छीन लिया और अब पिछले पांच माह से पीड़ित मुस्लिम परिवार राशन डीलर के चक्कर काट रहा है जिसकी आज आज पीड़ित परिवार ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है, आरोप ये भी है की पीड़ितों ने राशन डीलर की शिकायत अधिकारियो से की थी जिसके बाद एआरओ ने राशनडीलर को बचाते हुए शिकायतकर्ताओं के ही राशन कार्ड निरस्त कर दिए, वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी सत्यपाल सिंह ने जाँच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News