Sonbhadra News: हॉटस्पॉट चिन्हित कर चोरी पर लगाएं लगाम, रखें प्रभावी नजर, डीआईजी ने दिए निर्देश

Sonbhadra News: डीआईजी ने सोनभद्र और मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक को चोरी संबंधी घटनाओं पर रोक लगाने के लिएहॉटस्पाट चिन्हित करने, चौराहों/तिराहों पर चेकिंग कर अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, चोरी, लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया।

Update:2024-12-23 20:21 IST

Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: डीआईजी आरपी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था, महाकुंभ मेला से जुड़ी तैयारियां और नववर्ष पर किए जाने वाले इंतजामों को लेकर बैठक हुई। डीआईजी ने सोनभद्र और मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक को चोरी संबंधी घटनाओं पर रोक लगाने के लिएहॉटस्पाट चिन्हित करने, चौराहों/तिराहों पर चेकिंग कर अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, चोरी, लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया। 

ओवरलोड पर लगाएं प्रभावी अंकुश ेकी दी हिदायत

अवैध शराब, अवैध शस्त्र रखने वालों / क्रय-विक्रय करने वालों, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि सनसनीखेज अपराधों की प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाई जाए। ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित कराया जाए। ओवर लोड वाहनों पर प्रभावी रोक लगाने, सीएम डैशबोर्ड, पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर निष्पक्ष जांच कराने की हिरदायत दी। मिशन शक्ति फेज-5 के माध्यम से महिलाओं को लगातार जागरूक करने का निर्देश दिया। 

एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को लगातार बनाए रखें सक्रिय

एंटी रोमियो स्क्वाड टीम को स्कूल/कालेज/कोचिंग संस्थानों/मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सक्रिय बनाए रखने का निर्देश देते हुए महाकुंभ मेला के दृष्टिगतयातायात/सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस प्रबंधन, रेलवे ट्रैक सुरक्षा आदि से जुड़ी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। नववर्ष को देखते हुए असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने, होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों आदि स्थानों पर समूह में एकत्रित होने वाले युवाओं के समूह पर नजर रखने, सड़कों पर तेज गति से मोटरसाइकिल/वाहन चलाने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया।

Tags:    

Similar News