स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए सिफारिश अब पड़ेगी महंगी
राजधानी स्थित स्वास्थ्य भवन में बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर जिम्मेदारी के साथ अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों का पालन करें।
लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए सिफारिश अब महंगी पड़ सकती है। प्रदेश के चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कड़े निर्देश दिये है कि अगर किसी भी चिकित्सक या कर्मचारी ने जन प्रतिनिधियों अथवा किसी अन्य के माध्यम से ट्रांसफर-पोस्टिंग आदि के लिए उन्हें सिफारिशी पत्र भिजवाया तो उसे उस चिकित्सक अथवा कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा और उसके अप्रेजल के समय उस पर प्रतिकूल प्रविष्टि के रूप में दर्ज किया जाएगा।
अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर जिम्मेदारी के साथ अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों का पालन करें
ये भी देखें : जस्टिस एसएन शुक्ल की मुश्किलें बढ़ी, सीजेआई ने दी मुकदमा दर्ज करने की अनुमति
राजधानी स्थित स्वास्थ्य भवन में बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर जिम्मेदारी के साथ अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों से कहा कि वे सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए ओनरशिप के साथ कार्यों को पूरा करें क्योंकि वे लोग ही स्वास्थ्य विभाग को उन्नति की दिशा में आगे ले जा सकते हैं। साथ ही उनसे किसी भी ऐसी परिकल्पना के आधार पर कार्य करने से बचने को कहा जो कि उन्हें उनके कर्तव्यों से विरत रहने का सुझाव देती हो।
ये भी देखें : लड़की ने वीडियो वायरल कर लोगों से लगाई मदद की गुहार, कहा- मेरे घरवाले…
मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव और फागिंग प्राथमिकता से कराई जायें
उन्होंने कहा कि प्रत्येक चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव और फागिंग प्राथमिकता से कराई जायें। स्वास्थ्य मंत्री ने बाढ़ की दशा में जिला स्तर पर संक्रामक रोगों से बचाव के लिये औषधियों की उपलब्धता तथा अन्य तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये।