झाँसी : विधायकों ने CM को लिखा पत्र, जल्दी रेमडेसिविर व ऑक्सीजन दें

पत्र के माध्यम से झाँसी में रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की नियमित सप्लाई कराए जाने की मांग की है।

Reporter :  B.K Kushwaha
Published By :  Shraddha
Update:2021-04-19 21:39 IST

 झाँसी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई कराए जाने की मांग फाइल फोटो 

झाँसी। सदरव बबीना विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से झाँसी में रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की नियमित सप्लाई कराए जाने की मांग की है। ऐसा न होने पर यहां के हालात काफी खराब है। आए दिन झाँसी की स्थिति बिगड़ती जा रही हैं। यहां के चिकित्सक बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे यहां की जनता काफी नाराज है।

सदर विधायक रवि शर्मा और बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि बुन्देलखंड का जनपद झाँसी चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ा केंद्र है। यहां पर यूपी व एमपी के विभिन्न जनपदों के पीड़ित रोग इलाज हेतु प्रतिदिन हजारों की संख्या में आते है जिनका यहां समुचित इलाज किया जाता है। चूंकि वर्तमान जनपद झाँसी में 28 प्राइवेट अस्पताल है जिसमें एल-2 फैसिलिटी अंतर्गत 700 बैड्स की उपलब्धता है।

इन अस्पतालों में नियमित रुप से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही इन अस्पतालों में वेण्टीलेटर, एनएफएएफसी , बाईपेप एवं वेन्चुरी भी उपलब्ध है। झाँसी में तीन कंपनियों द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। यह ऑक्सीजन ऑक्सीजन, मोदीनगर, भिलाई, भोपाल, राउरकेला, जमशेदपुर एवं देहरादून से मिलती है। पिछले दिनों टैकर्स की उपलब्धता न होने के कारण अन्य जगहों से जैसे लिण्डेन एवं इनोक्स से ऑक्सीजन की नियमित रुप से सप्लाई मिलने में कठिनाई हो रही है। नियमित ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होती है तो प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीज डिस्चार्ज होकर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज झाँसी में आना प्रारंभ हो जाएंगे, जिससे अत्यंत ही विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी। वहीं पक्ष में कहा है कि झाँसी में 4000 कोविड-19 के एक्टिव मरीज है।


 विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

 2000 इंजेक्शन प्रति सप्ताह उपलब्ध होना अति आवश्यक 

इन मरीजों के इलाज हेतु रेमडेसिविर इंजेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह इंजेक्शन झाँसी में मेडिकल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रत्येक सप्ताह मात्र 200 ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या अनुसार यहां पर लगभग 2000 इंजेक्शन प्रति सप्ताह उपलब्ध होना अति आवश्यक है। इंजेक्शन न होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र के माध्यम से रेमडिसिविर इंजेक्शन बैड्स उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है।

Tags:    

Similar News