आजम बोले- QED पर अखिलेश की नाराजगी पारिवारिक मामला, मैं क्या बोलूं ?

Update: 2016-06-24 09:39 GMT

फतेहपुर: सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान ने कौमी एकता दल के सपा में विलय पर अपनी राय यह कह कर टाल दी कि जो मुलायम सिंह की मर्जी होगी, वही मेरी मर्जी है। लेकिन इस मामले में अखिलेश की नाराजगी को उन्होंने पारिवारिक मामला बताया।

बीजेपी की आलोचना

-आजम खान ने कहा कि क्यूईडी के सपा में विलय पर अखिलेश की नाराजगी पारिवारिक मामला है, और मैं उस पर क्या बोल सकता हूं।

-आजम खान ने बीएसपी छोड़ चुके स्वामी प्रसाद मौर्या को एसेट बताते हुए कहा कि वो जहां जाएंगे वहां एसेट होंगे।

इफ्तार में शामिल हुए आजम खान

-कैराना के सवाल पर आजम खान ने कहा कि कैराना को बीजेपी ने देश पर कलंक की तरह लगा दिया।

-केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि विदेश में बसे भारतीयों से जब देश आने की बात करो तो वो अपशब्द बोलते हैं।

-आजम खान फतेहपुर के हथगवां में एक रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत के लिए आए थे।

Tags:    

Similar News