Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने ‘विकसित भारत@2047’ के ब्रोशर का किया अनावरण, सेमिनार 14 फरवरी को
Lucknow News : कुलपति ने कहा कि देश विकसित राष्ट्र होने को अग्रसर है। देश की आकांक्षाएं अपनी स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक एक विकसित, समावेशी और टिकाऊ अर्थव्यवस्था बनने पर केंद्रित हैं।
Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से 14 व 15 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश व दुनिया के बड़े उद्यमी, नीति निर्माता, सीएसआर पेशेवर, कॉर्पोरेट लीडर, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधि, सामाजिक नवप्रवर्तक, शिक्षाविद और शोधकर्ता शामिल होंगे। यह सभी मिलकर कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी और निजी भागीदारी के जरिए भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का तरीका खोजेंगे, जिसके ब्रोशर ‘कारपोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स फॉर विजन विकसित भारत @ 2047’ का अनावरण बुधवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने किया।
कुलपति ने कहा कि देश विकसित राष्ट्र होने को अग्रसर है। देश की आकांक्षाएं अपनी स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक एक विकसित, समावेशी और टिकाऊ अर्थव्यवस्था बनने पर केंद्रित हैं। उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रमुख विकासात्मक चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में कॉर्पोरेट संसाधनों, नवाचार और विशेषज्ञता को प्रसारित करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में सीएसआर के प्रयास प्रभावी है। सीएसआर और एसडीजी भारत को दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों की ओर अग्रसर कर रहे है। इस दौरान सेमिनार की वेबसाइट भी लांच की गई। कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अरविन्द मोहन, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद सिंह, प्रो. मनोज अग्रवाल, प्रो. रोली मिश्रा समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
शोध पत्रों का प्रकाशन होगा
राष्ट्रीय सेमिनार की संयोजिका डॉ. शची राय, आयोजन सचिव डॉ. हरनाम सिंह ने कहा कि सेमिनार में आए चयनित शोध पत्रों को यूजीसी केयर जर्नल और सम्पादित पुस्तक में आईएसबीएन के साथ प्रकाशित कराया जाएगा।