200 करोड़ के रिवाल्विंग फंड से बनेंगी लखनऊ की सड़के, स्विस तकनीक का होगा इस्तेमाल

महानगर की महायोजना-2031 के तहत सड़कों और पुलों के निर्माण के एलडीए 100 करोड़ का रिवाल्विंग फंड जुटाएगा। महायोजना में कार्य प्रगति और आवश्यकता को देखते हुए इसे 200 करोड़ किया जाएगा। इतना ही नहीं सड़को के निर्माण के लिए स्विस तकनीक का सहारा लिया जाएगा, जिससे सड़को की गुणवत्ता विश्स्तरीय बनेगी और इनकी अवधि ज्यादा होगी।

Update:2018-02-10 16:04 IST

लखनऊ: महानगर की महायोजना-2031 के तहत सड़कों और पुलों के निर्माण के एलडीए 100 करोड़ का रिवाल्विंग फंड जुटाएगा। महायोजना में कार्य प्रगति और आवश्यकता को देखते हुए इसे 200 करोड़ किया जाएगा।

इतना ही नहीं सड़को के निर्माण के लिए स्विस तकनीक का सहारा लिया जाएगा, जिससे सड़को की गुणवत्ता विश्वस्तरीय बनेगी और इनकी अवधि ज्यादा होगी।

सड़कें होंगी चौड़ी

महायोजना-2031 में शामिल शहर से सटे इलाकों में भी सड़कों का चौड़ीकरण होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 100 करोड़ का रिवाल्विंग फंड तैयार करने का फैसला लिया है जिसे बाद में 200 करोड़ किया जाएगा। सड़को के बनने के बाद आसपास के इलाकों में एलडीए नक्शा पास करेगा जिससे आय भी बढ़ेगी और अवैध कालोनियों पर भी रोक लगेगी।

लखनऊ में अवैध कालोनियां

अभी तक एलडीए 80 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र में नक्शा पास नहीं कर पाता क्योंकि मास्टर प्लान के तहत मेन रोड और अप्रोच रोड की शर्त पूरी नहीं हो पाई है. एलडीए के वरिष्ठ अधिकारीयों ने बाताया की महायोजना-2031 में सड़कों के निर्माण के बाद इस काम में तेजी आएगी कर शहर की कालोनियां एलडीए से नक्शा पास होंगी और बेहतर कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगी।

स्विस तकनीक से मजबूत सड़क

अधिकारीयों ने बताया की स्विस तकनीक के बारे में एलडीए के इंजीनियर्स पूरा अध्ययन कर रहे हैं और इस तकनीक से बनने वाली सड़को पर पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था होती है जिससे सड़क जयादा अवधि तक सुरक्षित रहती है. नियोजित विकास के लिए सड़क के साथ पुल और पैदल सड़क भी बनायीं जायेगी जिससे लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

Tags:    

Similar News