जालौन: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, दो घायल

बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि 2 घायल हैं।

Reporter :  Afsar Haq
Published By :  Ashiki
Update:2021-05-17 20:30 IST

सांकेतिक फोटो 

जालौन: समारोह से खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हाईवे की एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी।

बता दें जालौन के एट थाना क्षेत्र टोल प्लाजा के पास कानपुर झांसी हाईवे पर विवेक अग्रवाल 30 पुत्र घनश्याम निवासी उमरार खेरा उरई अपने रिश्तेदार मौसम अहिरवार निवासी मरोड़ी जालौन एवं रामकुमार निवासी नदेरा हमीरपुर ग्राम पिरौना में रिश्तेदारों के घर एक समारोह में शामिल होकर में वापस अपने घर उरई जा रहे थे। तभी झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर घलते ही बाइक सवार उछलकर हाईवे पर गिरकर घायल हो गए।

बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसकी वजह से उसके सिर में गहरी चोट आई, जिसमें विवेक अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को हाईवे की एंबुलेंस जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर का कहना है की टक्कर मारने वाली वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

एक और हादसे में 11 लोग घायल

वहीं दूसरी ओर एक और भीषण सड़क हादसा देखने को मिला, जहां पर एक नवदम्पति शादी के बाद अपने परिजनों के साथ मंदिर में चढ़ावा चढ़ाकर वापस लौट रहें थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार सवारियां घायल हो गई। जिन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूरा मामला जालौन के कोतवाली क्षेत्र कुकरगांव का है। जहां कुकरगांव के पास शादी के बाद नवदम्पति अपने परिवार के लोगों के साथ बलखंडी मंदिर से पूजा कर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक पीछे की तरफ से आ रहें ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी जिसमें टेंपो में सवार नवदंपत्ति समेत 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए लोगों की मदद से जिला अस्पताल उरई में कराया गया गया। वहां डॉक्टरों ने 3 की हालत गम्भीर बताई हैं व 1 घायल महिला को नाजुक हालत होने के चलते झाँसी मेडिकल कालेज रिफर किया है। परिजन का कहना है कि मंदिर से वापस लौट रहे थे तभी ट्रक ने टक्कर मार दी और भाग गया दो दिन पहले ही शादी हुई थीं।

Tags:    

Similar News