Maharajganj News: महराजगंज में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

Maharajganj News: नौतनवा थानाक्षेत्र के चकदह टोला बेलभार निवासी सुरेश यादव जंगल से सटे बघेला नाले की तरफ बकरी चरा रहे थे। तभी झाड़ियों से निकले तेंदुए ने हमलाकर घायल कर दिया था।;

Report :  Upendra Kumar
Update:2024-12-02 12:07 IST

महराजगंज में फिर दिखा तेंदुआ   (photo: social media)

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां उत्तरी चौक रेंज के जंगल से सटे बघेला नाले के पास बकरी चरा रहे ग्रामीण सुरेश यादव पर तेंदुए ने हमलाकर घायल कर दिया था। सुबह भी नाले के आसपास तेंदुए का मूवमेंट देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग खेतीबारी व मवेशियों को चराने के लिए घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।

नौतनवा थानाक्षेत्र के चकदह टोला बेलभार निवासी सुरेश यादव जंगल से सटे बघेला नाले की तरफ बकरी चरा रहे थे। तभी झाड़ियों से निकले तेंदुए ने हमलाकर घायल कर दिया था। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल में चला गया था। तभी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। जबकि वनविभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ वन क्षेत्र में है। कभी कभी जंगल की तरफ गए लोग हिंसक जानवरों के डर के कारण भागते समय गिरकर घायल हो जाते हैं। तेंदुए के खौफ के कारण चकदह गांव के मनिकापुर, शाहपुर, महुलैना, घरोही, बेलभार, बगिया टोला के लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं।

कुछ साहसी युवा लाठी डंडा व टार्च लेकर तेंदुए की निगरानी कर रहे है। वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी चौक रविद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तेंदुआ वनक्षेत्र में ही है। सतर्क किए जाने के बाद भी कुछ लोग अपने मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ चले जा रहे हैं। जहां हिंसक जानवरों के हमले का डर बना रहता है।

नाले की तरफ दिखे तेंदुए ने बढ़ाई चिंता

बेलभार निवासी सुरेश यादव पर तेंदुए के हमले से ग्रामीण चिंतित हैं। छोटे बच्चे घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। लोग लाठी-डंडा लेकर समूह में बाहर निकल रहे हैं। बेलभार निवासी ग्रामीण अहमद अली, मजीद, कमरुद्दीन, अंबिका, जयकिशुन ने कहा कि जंगल के समीप गांव होने के कारण प्रतिदिन नाले की तरफ लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जहां लोगों में बात का डर बना रहता है कि झाड़ियों के बीच बैठा तेंदुआ कब व कहां से आकर उन पर हमला कर दे। कुछ कहा नहीं जा सकता। आबादी क्षेत्र में तेंदुए के पहुंचने के अंदेशा में लोगों को रतजगा भी करना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News