Maharajganj News: बिजली बिल निकालने के साथ जमा भी करेंगी सखियां

Maharajganj News: इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। घर पर ही यह सुविधा मिल सकेगी।;

Report :  Upendra Kumar
Update:2024-12-02 11:42 IST

बिजली बिल निकालने के साथ जमा भी करेंगी सखियां  (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में बिजली मीटर से बिल निकालने और जमा करने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई है। जनपद में 420 विद्युत सखियों का चयन किया गया है। इन्हें नौ दिसंबर से चरगांवा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद वह गांवों में मीटर से बिजली बिल निकालने और जमा करने का काम करेंगी। इसके बदले उन्हें कमीशन भी प्राप्त होगा, जो उनके आय का जरिया बनेगा। इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। घर पर ही यह सुविधा मिल सकेगी।

बिजली बिल की समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता हमेशा परेशान रहते हैं। उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल नहीं मिल पाता है। विभाग बिना कोई रीडिंग लिए मनमानी ढंग से बिल का मैसेज उपभोक्ताओं को भेज देता है। विभाग की वेबसाइट पर वही बिल दिखता है,

बिजली का भारी भरकम बिल 

जिसे उपभोक्ता जमा करते रहते हैं। बाद में बिजली का भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को थमा दिया जाता है, जिसके बाद वह बिल सुधार के लिए विद्युत उपकेन्द्र से लेकर अधीक्षण अभियंता और तहसील दिवस का चक्कर लगाने को विवश होते हैं। पूर्व में कुछ विद्युत सखियों से बिल संबंधी कार्य लिया जा रहा था। यह प्रयोग सफल रहने के बाद अब जनपद की सभी 882 ग्राम पंचायतों में विद्युत सखी तैनात करने की योजना है। हालांकि, अभी 420 की तैनाती की गई है जो 210 कलस्टर में घर-घर जाकर विद्युत मीटर से बिजली बिल भी निकालेंगी और बिल का भुगतान लेकर मौके पर उपभोक्क्ताओं को रसीद उपलब्ध करा देंगी। इसके लिए उन्हें विभाग की तरफ से दो हजार से कम बिल पर बीस रुपये और दो हजार रुपये से अधिक बिल पर एक फीसदी कमीशन भुगतान किया जाएगा। एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक अजय पांडेय ने बताया कि चयनित समूह की महिलाओं को नौ दिसंबर से चरगांवा, गोरखपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ब्लाक - चयनित सखी

फरेंदा 36

बृजमनगंज 36

धानी 16

घुघली 34

लक्ष्मीपुर 42

सदर 32

मिठौरा 40

नौतनवा 38

निचलौल 46

पनयिरा 34

सिसवा 28

परतावल 38

Tags:    

Similar News