Maharajganj News: हाई-सिक्योरिटी बैरक में रहेंगे 12 खूंखार कैदी, हो रहा निर्माण, प्रत्येक बैरक में दो कैदियों को रखने की होगी व्यवस्था
Maharajganj News: निर्माण पूरा होने के बाद यहां आतंकियों और अन्य खूंखार कैदियों को रखने की भी पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी. जिला कारागार में निर्माणाधीन इस हाई सिक्योरिटी बैरक में कुल छह बैरक बनाई जा रही हैं।;
Maharajganj News: खबर यूपी के महराजगंज जिले से है जहां भारत-नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के संवेदनशील जिला कारागार में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इस बैरक का निर्माण बड़े और खूंखार कैदियों को रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की लागत 1.55 करोड़ रुपये आ रही है।
निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को दी गई है। निर्माण पूरा होने के बाद यहां आतंकियों और अन्य खूंखार कैदियों को रखने की भी पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी. जिला कारागार में निर्माणाधीन इस हाई सिक्योरिटी बैरक में कुल छह बैरक बनाई जा रही हैं।
प्रत्येक बैरक में दो कैदियों को रखने की सुविधा होगी, इस प्रकार जिला कारागार में कुल 12 खूंखार कैदियों को रखने की व्यवस्था की जा रही है. अब तक 75 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. इस बैरक को अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. जिला कारागार में विदेशी कैदियों की मौजूदगी के कारण यह स्थान विशेष रूप से संवेदनशील माना जाता है।
वर्तमान में यहां 15 विदेशी कैदी और प्रशासनिक आधार पर प्रदेश की अन्य जेलों से स्थानांतरित होकर आए 10 कैदी बंद हैं। इनमें कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी भी शामिल हैं। जेल की संवेदनशीलता और सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस हाई सिक्योरिटी बैरक के निर्माण का फैसला लिया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां कैदियों की सुरक्षा और निगरानी और मजबूत हो जाएगी।
जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि जिला कारागार महराजगंज में 1.55 करोड़ की लागत से हाई- सिक्योरिटी बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण पूरा होने के बाद इसका संचालन होगा, जिसमें नियमानुसार शासन के निर्देश पर बंदियों को रखा जाएगा।