एटा: शादी की दावत से वापस लौट रहे युवक को बस ने रौंदा, मौत, दो घायल
थानाध्यक्ष ने बताया कि रचना मानसिक रूप से बीमार थी और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने घटना की सूचना पर मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है अगर कोई तहरीर आती है तो कार्यवाही की जाएगी।;
एटा: यहां के थाना बागवाला क्षेत्र के करतला चौराहे पर आज कनिकपुर ननिहाल से ममेरे भाई की शादी की दावत खाकर अपने गांव वापस जाने के लिए बस का इंतजार करते समय प्राइवेट बस ने रौंद डाला जिसमें 40 वर्षीय महीपाल पुत्र खेमकरन की मौत हो गयी तथा उसका 18 वर्षीय पुत्र सतेंद्र व18 वर्षीय साला नीटू गम्भीर रूप से घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें— लखनऊ भी स्वतंत्रता की लड़ाई का प्रमुख केन्द्र रहा: राम नाईक
थानाध्यक्ष बागवाला ने बताया कि महीपाल अपने पुत्र व साले के साथ सड़क के किनारे खड़े होकर अपने गांव बरसोडा थाना अमापुर जनपद कासगंज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं थे जिन्हें बस ने रौंद डाला जिससे महीपाल की मौत हो गई तथा पुत्र व साला घायल हो गया। पुलिस ने बस को मय चालक के गिरफ्तार कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है ।
बीमारी से तंग महिला ने किया आत्मदाह
जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम कुसैट में बीमारी से तंग 30 वर्षीय रचना देवी ने आत्मदाह कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतिका जनपद मैनपुरी के ग्राम दन्नाहर की निवासी है। मृतिका के पिता दलवीर ने बताया कि रचना एक वर्ष से बीमार चल रही थी।
ये भी पढ़ें— हाईकोर्ट ने आशियाना दुराचार पीड़िता को मुआवजा दिये जाने पर मांगा जवाब
थानाध्यक्ष ने बताया कि रचना मानसिक रूप से बीमार थी और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने घटना की सूचना पर मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है अगर कोई तहरीर आती है तो कार्यवाही की जाएगी।