सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: राजधानी के स्कूल लेंगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा

लखनऊ के आरटीओ प्रशासन रामफेर द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत हो गई है। सड़क सुरक्षा सप्ताह 20 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की थीम 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' है। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Update:2023-08-14 16:28 IST

लखनऊ: परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ के स्कूलों में मंगलवार से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरूआत करेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया है जो अब 20 अक्टूबर तक चलेगा।

ये भी देखें : ओ माय गॉड: इस इवेंट में बिना कपड़े के शामिल होंगे लोग, टिकट मात्र इतनी

लखनऊ के आरटीओ प्रशासन रामफेर द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत हो गई है। सड़क सुरक्षा सप्ताह 20 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की थीम 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' है।

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के तरीके भी बताए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को लखनऊ के स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 16 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की रैली निकाली जाएगी। 17 अक्टूबर को जीआईसी स्कूल के बच्चे चित्रकला,रंगोली और क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 18 अक्टूबर को वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।

ये भी देखें : आर्थिक मंदी: निर्मला सीतारमण के पति ने मोदी सरकार पर कही ये बड़ी बात

19 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सुझाव दिए जाएंगे। 20 अक्टूबर को अंतिम दिन 1090 चौराहे पर सड़क हादसे में जान गंवा चुके लोगों के याद में कैंडिल मार्च निकाला जाएगा।

Tags:    

Similar News