अमेठी से टिकट न मिलने के बाद सामने आई रॉबर्ट वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया, बोले- मैं अपनी जनसेवा…

Robert Vadra: कुछ दिनों पहले रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इसके बावजूद कांग्रेस ने अमेठी सीट से किशोरीलाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में रॉबर्ट वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-05 11:43 IST

Robert Vadra: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक माहौल काफी गरम है। वार-पलटवार का दौर जारी है। यूपी की तमाम चर्चित व हॉटसीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। दो चरण के मतदान भी समाप्त हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ने चर्चित सीट अमेठी और रायबरेली पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अमेठी से किशारीलाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं। कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन, कांग्रेस हाईकमान को कुछ और ही मंजूर था। अब रॉबर्ट वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट किया है। आइए, जानते हैं आखिर क्या लिखा रॉबर्ट वाड्रा ने।


Full View

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर किया पोस्ट

रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा से पहले इस बात की चर्चा थी कि इस बार रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस के टिकट पर अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन, कांग्रेस ने इस कयासबाजी पर पूर्ण विराम लगाते हुए रायबरेली सीट पर राहुल गांधी तो अमेठी सीट पर किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया। अब इसको लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकती। हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे, करेंगे और करते रहेंगे। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा।'

भाजपा नेता ने कसा था तंज

कांग्रेस द्वारा रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से टिकट न दिए जाने पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गांधी परिवार पर तंज कसा, 'अमेठी में अपार लोकप्रियता का दावा करने के बावजूद उस सीट के लिए रॉबर्ट वाड्रा का ध्यान नहीं दिया गया। यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी खेमा व्यवस्थित रूप से प्रियंका गांधी और उनके पति दोनों को हाशिए पर धकेल रहा है।'

Tags:    

Similar News