बहराइच: आजतक आपने सांपों को जमीन या फिर घास पर रेंगते या ज्यादा से ज्यादा आसमान में उड़ते देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने दो साँपों को जबरदस्त तरीके से रोमांस करते देखा है। नहीं न! लेकिन ये बिलकुल सच है।
दरअसल, कैलाशपुरी में स्थित चौधरी चरण सिंह गिरिजापुरी बैराज से निकलने वाली सरयू नहर के किनारे सड़क पर दो सांप अठखेलियां कर रहे थे, वहाँ से गुजर रहे जिस किसी भी शख्स की उन सांपों पर नजर जा रही थी। वह उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो जा रहे थे।
ये फोटो जनपद बहराइच से सटे जगंल का है। जहाँ पर दो साँप काफी देर तक एक दूसरे से लिपट कर कलाबाजी करते रहे। इसी बीच ये नजारा ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
आपने सांपो को जमीन व घास पर रेंगते तो कई बार देखा होगा, लेकिन आज जो हम आपको दिखाने जा रहे है । उसे देखकर आप रोमांचित हो जायेगे। इसका कारण है दो सांपो को आपस मे एक दूसरे से लिपट कर अठखेलियाँ करते हुये कैमरे में कैद हुआ यह वीडियो जिसे आप देखकर खुद ही मंत्रमुग्ध हो जायेगें।
सूचना पाकर वनकर्मी भी पहुंचे। आधे घंटे तक सांपों की कलाबाजी का दौर चला। वन क्षेत्राधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि यह सांपों की कलाबाजी नहीं, बल्कि प्यार का अंदाज है। उन्होंने कहा कि इस समय सांपों का मीटिंग सीजन चल रहा है। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नहर के निकट झाड़ियों में जो सांप दिखे हैं, वह नर और मादा कोबरा हैं। दोनों काफी जहरीले भी होते हैं।