CM अखिलेश की रथ यात्रा की वजह से होगा रूट डायवर्ट, जानें किस रास्ते से जा सकते हैं आप

Update: 2016-11-01 13:48 GMT

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव के 'विकास से विजय की ओर' रथ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसमें दो और तीन नवंबर को भारी संख्या में अन्य गाड़ियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए लखनऊ, कानपुर, रायबरेली और हरदोई के ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है।

इन रास्तों पर किया गया है रूट डायवर्ट

-कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर

-रायबरेली से कानपुर और लखनऊ से आगरा

-हरदोई से उन्नाव और रायबरेली से उन्नाव

लखनऊ से कानपुर की तरफ गाडियां मोहनलालगंज होकर जाएंगे

लखनऊ से उन्नाव की तरफ सुबह नौ बजे से ट्रैफिक आने पर रोक होगी। लखनऊ से कानपुर की तरफ जाने वाली गाड़ियां मोहनलालगंज-कालूखेड़ा-मौरावां-बिहार से बक्सर घाट होकर चौडगरा फतेहपुर से कानपुर की ओर जाएंगी।

मोहनलालगंज से जुनाबगंज की तरफ नहीं चलेंगे वाहन

-बुद्धेश्वर से मोहान की तरफ वापसी के समय तीन बजे से नहीं चलेंगी गाड़ियां

-कटी बगिया से मोहान की तरफ 4 बजे से नहीं आएंगी गाड़ियां

कानपुर से लखनऊ आने वाले वाहनों का रूट

कानपुर से लखनऊ की तरफ आने वाले वाहन कानपुर से मन्धना से बिल्हौर से नानामऊ घाट गंगा पुल से बांगरमऊ-चौकी, बेहटा मुजावर-कासिमपुर-सण्डीला से लखनऊ की तरफ जाएंगे।

लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए यह होगा रूट

लखनऊ से आगरा और दिल्ली जाने के लिए हरदोई से थाना-लोनार से सवायजपुर-घटिया घाट गंगा पुल होते हुए फर्रूखाबाद से आगरा व दिल्ली की ओर जा सकेंगे वाहन।

-कानपुर के तरफ से आने वाले वाहन दो नवंबर को रात आठ बजे से ही रोक दिए जाएंगे।

-तीन नवंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक हमीरपुर रोड सजेती में वहां रोके वाहन।

-झांसी और इटावा की तरफ से आने वाली गाड़ियां सचेंडी के पहले सुबह 6 बजे रोकी जाएंगी।

-जाजमऊ से कोई भी भारी वाहन दो नवंबर की रात से ही उन्नाव की तरफ नहीं आ पाएगा।

-गंगा घाट के दोनों पुलों से उन्नाव की तरफ सिर्फ रैली वाहनों को ही जाने दिया जाएगा।

-गंगा बैराज की तरफ भी सिर्फ रैली वाहन आ सकेंगे।

-बिठूर से परियर उन्नाव की तरफ 3 बजे से नहीं आ सकेगा ट्रैफिक।

-कन्नौज से आने वाले भारी वाहनों को थाना चौबेपुर में रोका जाएगा।

-रथ यात्रा की वापसी के समय सण्डीला से उन्नाव की तरफ शाम 4 बजे से ट्रैफिक पर रोक।

-हरदोई से उन्नाव की तरफ भारी वाहनों के सुबह आठ बजे से आने पर रोक।

Tags:    

Similar News