रॉयल फेबल्स-2019 में दिखी विरासती झलक, राजघरानों ने कार्यक्रम में लगाए चार चांद

रॉयल फेबल्स 2019 का जबरदस्त आगाज शुक्रवार को हज़रतगंज स्थित हब्बीबुल्लाह एस्टेट में हुआ था। जहां पूरे भारत से आए राजनीतिक घराने के लोगों ने अपने अपने स्टॉल्स लगाकर शिरकत की। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जहां पहले दिन फैशन शो हुआ तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को राजघरानो के स्टॉल्स चर्चा में रहे।

Update:2019-03-02 18:22 IST

लखनऊ: रॉयल फेबल्स 2019 का जबरदस्त आगाज शुक्रवार को हज़रतगंज स्थित हब्बीबुल्लाह एस्टेट में हुआ था। जहां पूरे भारत से आए राजनीतिक घराने के लोगों ने अपने अपने स्टॉल्स लगाकर शिरकत की। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जहां पहले दिन फैशन शो हुआ तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को राजघरानो के स्टॉल्स चर्चा में रहे। यह परंपरा पिछले 10 सालों से चलती आ रही है, लेकिन इस बार यह खास इसलिए है, क्योंकि इसका आयोजन पहली बार लखनऊ में हो रहा है।

ये भी पढ़ें...लखनऊ : संगीत नाटक अकादमी द्वारा ‘अवध संध्या’ का आयोजन

राजघरानों के स्टॉल्स

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जोधपुर की रानी कविता सिंह, खजुराहो की रानी संध्या कुमारी, पडरौना से राजकुमारी वीना सिंह, प्रतापगढ़ की राजकुमारी अल्का रानी सिंह, राजस्थान से रानी जयकृति सिंह बारिया, अयोध्या से राजकुमारी मंजरी मिश्रा तो वहीं बड़ौदा से राजकुमारी राधिका राजे गायकवाड़, और उड़ीसा से युवरानी मीनल सिंह देव ने अपने डिज़ाइनर और हाथ से बने कपड़े, ज्वेलरी, लहँगा, सलवार, साड़ी, आभा कुर्ता, जैकेट्स और विरासती पेन्टिंग्स के स्टॉल्स लगाकर लोगों के सामने इसे पेश किया। जिसे देखने यहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई।

ये भी पढ़ें...पुराने लखनऊ रूमी गेट से कमल संदेश यात्रा निकालते भाजपा कार्यकर्ता व विधायक

वोइला, ज़ूकी और वाइब्रेंट फैब्रिक कलेक्शन रहा खास

यहां पर कुछ स्टॉल्स काफी आकर्षक थे जिनमें रोमा भल्ला की चिकनकारी, और हाथों की कढ़ाई वाले कपड़े 'वोइला' तो वहीं दिल्ली की चारु सिंह की प्राकृतिक कपड़े, और प्रकृति की कढ़ाई वाले पर्स के साथ साथ सूती और चंदेरी के कपड़ों से डिज़ाइन भारतीय सूट 'वाइब्रेंट फैब्रिक कलेक्शन' में खास रहे।

ये भी पढ़े...बिजली की बचत, पर्यावरण संरक्षण कैसे करें सीखें लखनऊ मेट्रो से

Tags:    

Similar News