Russia-Ukraine Crisis Trapped Indian Students: रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर फंसी बेटी, बोली- वीडियो बनाने पर मोबाइल भी तोड़ा
Baghpat News: बागपत के बडौत नगर की बेटी साक्षी रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर फंस गई है। सोमवार को साक्षी ने वीडियो कॉल कर परिजनों को हालत बताएं। बताया कि यूक्रेन के सैनिकों द्वारा मारपीट की जा रही है। यदि कोई वीडियो बनाने का प्रयास करता है तो उनके मोबाइल तोड़ दिए जाते है।
Russia-Ukraine Crisis Trapped Indian Students: बागपत के बडौत नगर (Baraut Nagar of Baghpat) की बेटी साक्षी रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट (Bucharest Airport) पर फंस गई है। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते वह अपने घर बड़ौत आने के लिए संघर्ष कर रही हैं। साक्षी के परिजन बेटी की चिंता में परेशान हैं। सोमवार को बेटी ने वीडियो कॉल कर परिजनों को वहां के हालत बताएं। बताया कि यूक्रेन के सैनिकों द्वारा मारपीट की जा रही है। यदि कोई वीडियो बनाने का प्रयास करता है तो उनके मोबाइल तोड़ दिए जाते है।
साक्षी का एमबीबीएस की पढ़ाई का पहला साल
बता दें कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (Delhi-Saharanpur Highway) पर तहसील गेट के सामने रहने वाले अमरीश तोमर की बेेटी साक्षी तोमर इस साल यूक्रेन मेें एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी। साक्षी का यह पहला साल है। लेकिन यूक्रेन में बने हालात में साक्षी फंस गई है। साक्षी के पिता अमरीश व मां संगीता ने बताया कि रविवार रात को उनकी बेटी से बात हुई थी, लेकिन इंटरनेट खराब होने के कारण कॉल बीच में ही कट गई थी। सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे साक्षी ने वीडियो कॉल कर बताया कि यूक्रेन में बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ गई है, जिससे सर्दी हो गई है और बुखार आ रहा है।
यूक्रेन के सैनिक कर रहे मारपीट
गत रात्रि तकरीबन 11 बजे किसी तरह यूक्रेन का बॉर्डर पार किया। इस दौरान वहां पर यूक्रेन के सैनिक मारपीट कर रहे है और वीडियो बनाने पर मोबाइल भी तोड़ रहे है। फिलहाल किसी तरह रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट (Bucharest Airport in Romania) पर पहुंचे है। साक्षी की मां ने बताया कि बेटी जल्दबाजी में दवाइयां और जरूरी सामान भी हॉस्टल में छोड़ आई है, जिससे परिजनों को बेटी की चिंता सताए जा रही है।
Sambhal: यूक्रेन से सुरक्षित संभल पहुंचे 4 छात्र, बोले : थैंक्यू इंडियन एंबेसी
Sambhal News: यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए संभल के 4 छात्र आज भारत वापस लौटे हैं। चारों छात्रों के वापस लौटते ही नई दिल्ली एयरपोर्ट (New Delhi Airport) से छात्रों को यूपी सरकार (UP Government) की बस के द्वारा उनके घर पहुंचाया गया। यूक्रेन (Ukraine) से वापस सुरक्षित लौट कर मेडिकल छात्र अपने अपने घरों में पहुंचे तो मां और पिता अपने अपने बच्चों को देख कर भावुक हो गए है। इसके बाद छात्रों ने भारत सरकार (Indian Government) के साथ ही इंडियन एंबेसी का शुक्रिया अदा किया है।
यूक्रेन के हालात को किया बयां
साथ ही यूक्रेन के हालात भी बयां किए है। यूक्रेन से वापस सुरक्षित लौटे रुकनुद्दीन सराय निवासी फैजान अशरफ ने यूक्रेन के हालात के बारे में बताया कि हम लेकर बात से जिस नेशनल यूनिवर्सिटी में थे वहां से कीव और खारकीव की हमले वाली जगह की दूरी एक हजार किलोमीटर थी। माहौल सुरक्षित था लेकिन जिस जगह। हमले हो रहे थे वहां के हालात सुनकर दिन और रात दहशत में गुजर रहे थे। यूक्रेन (Ukraine) से सुरक्षित वापस लौटने पर फैजान अशरफ और फिरोज ने वापस घर लौटने पर भारत सरकार के साथ ही इंडियन एंबेसी का भी शुक्रिया अदा किया है।
हंगरी गवर्नमेंट और इंडियन एंबेसी का भी अदा किया शुक्रिया
फैजान का कहना है कि भारत सरकार के साथ ही हम हंगरी गवर्नमेंट (Hungary government ) का भी शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि हंगरी सरकार (Hungary government ) और इंडियन एंबेसी के बीच अच्छे तालमेल के कारण ही यह संभव हो सका है। भारत लौटने पर राज्य सरकार ने परिवार से मिलाने के लिए जो सेवा दी उनका भी शुक्रिया अदा करते हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।