साध्वी प्राची की चुटकी- नोटबंदी ने रोकी केजरीवाल की खांसी, जयललिता आईं ICU से बाहर

Update:2016-11-27 16:14 IST

बागपत: नोटबंदी को लेकर ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी के सर्वे के बाद रविवार को बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची सात सदस्यीय टीम के साथ बागपत पहुंची। यहां साध्वी प्राची सहित उनकी टीम ने लोगों से नोटबंदी को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं जानीं। साध्वी ने कहा, कि नोटबंदी को लेकर जहां नेताओं की कमर टूट गई है, वहीं 99 फीसदी लोग इससे संतुष्ट दिख रहे हैं।

हाईकमान के निर्देश पर हो रहा सर्वे

साध्वी प्राची ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। साध्वी ने सिरसली गांव में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि 'हाईकमान के निर्देश पर नोटबंदी को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्वे कराया जा रहा है।' उन्होंने बताया सर्वे के लिए छह अन्य सदस्यों के साथ वे बागपत के सिरसली, बामनौली, दोघट, निरपुडा आदि गांव पहुंची है। यहां वो लोगों की राय लेंगी।

सपा, बसपा और कांग्रेस ही परेशान क्यों?

साध्वी ने कहा, अभी तक के सर्वे के दौरान सामने आया है कि नोटबंदी के चलते 85 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं। जबकि यूपी सरकार पूरी तरह दुखी है। तभी तो चार साल में गन्ने किसानों के लिए सिर्फ 25 रुपए की ही बढ़ोत्तरी की। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से सपा, कांग्रेस और बसपा के नेता ही परेशान हैं। क्योंकि इन्होंने काला धन छिपाया हुआ है।'

केजरीवाल, मनमोहन सिंह पर ली चुटकी

साध्वी प्राची ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'नोटबंदी से उनकी खांसी खत्म हो गई। वहीं जयललिता आईसीयू से बाहर आ गईं। मनमोहन सिंह ने भी अब भाषण देना शुरू कर दिया है। सबसे बड़ा लाभ तो प्रदेश सरकार को हुआ है। सरकार का पारिवारिक झगड़ा ही खत्म हो गया।'

20 दिसंबर को सौंपेंगी रिपोर्ट

साध्वी ने बताया कि पीएम मोदी के इस फैसले ने जहां एक ओर कालेधन वालों पर शिकंजा कसा है। वहीं ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं। साध्वी ने बताया कि उन्हें सर्वे रिपोर्ट तैयार कर आगामी 20 दिसंबर को हाईकमान को सौंपना है।

Tags:    

Similar News