रामगोपाल यादव से मिले सुब्रत रॉय, काफी देर तक दोनों में हुई बातचीत

Update: 2016-05-26 18:06 GMT

लखनऊः सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय ने सपा के महासचिव रामगोपाल यादव के बीच गुरुवार को काफी देर तक बातचीत की। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमर सिंह भी दोनों के साथ थे।

क्या हुई बातचीत?

-मां के निधन पर परोल पर जेल से छूटने के बाद सुब्रत रॉय ने पहली बार किसी नेता के साथ बैठक की।

-वीवीआईपी गेस्ट हाउस में दोनों के बीच बातचीत हुई।

-कहा जा रहा है कि रामगोपाल से बातचीत कर सुब्रत रॉय यूपी सरकार से शायद मदद चाहते हैं।

-सहारा की संपत्ति को बेचने के मसले पर भी बातचीत की संभावना।

सुब्रत रॉय को कितना पैसा चुकाना है?

-सेबी के मुताबिक सुब्रत रॉय को निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए चुकाने हैं।

-सुप्रीम कोर्ट ने रकम न चुकाने पर 4 मार्च 2014 को सुब्रत को तिहाड़ जेल भेज दिया था।

-उन्हें जमानत देने के लिए कोर्ट ने 10 हजार करोड़ रुपए जमा करने को कहा था।

-मां छवि रॉय के निधन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को परोल पर छोड़ा है।

Tags:    

Similar News