सहारनपुर: कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिलती है एंबुलेंस, ऐसे ढोयी जाती है लाश
सहारनपुर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई, लेकिन कोई भी एंबुलेंस नहीं आई।;
सहारनपुर: सहारनपुर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगतार जारी है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और मौतों का सिलसिला लगातार जारी हैं। इन हालातों में सहारनपुर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई, लेकिन कोई भी एंबुलेंस नहीं आई।
कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस 108 पर कॉल करने के बाद भी जब कोई शव वैन या एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो शव को शमशान घाट तक ले जाने के लिए परिजन शव को ई रिक्शा में लाद कर खुद शमशान घाट पहुंचे।
एक तरफ तो सरकार पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमित से मौत होने के बाद जहां सबको पी पी कीट पहनाकर बहुत सावधानी के शव वेन से श्मशान घाट तक पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं वहीं सहारनपुर के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। कोरोना वायरस को स्वास्थ्य विभाग खुद दावत दे रहा है और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।