Sonbhadra : उधर पत्नी की टूटी सांसें, इधर चोरों ने उड़ाये लाखों के आभूषण-नकदी, अधिवक्ता का घर सूना पाकर वारदात
Sonbhadra News: एक और अधिवक्ता के यहां से लाखों के जेवरात, नकदी चोरी, घर बंद था। अधिवक्ता पत्नी के साथ अस्पताल में था। उधर पत्नी ने दम तोड़ा इधर टूटा घर का ताला।;
Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश राय के यहां हुई ब़ड़ी चोरी का जहां अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, अब दूसरे अधिवक्ता ओमप्रकाश शर्मा के यहां से लाखों के जेवरात, नकदी चोरी जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना से जुड़ा एक दर्दनाक पहलू भी सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता जहां पत्नी को उपचार के लिए लेकर प्रयागराज में थे। वहीं, घर सूना पडा हुआ था। एक तरफ जहां पत्नी के दम तोड़ने की घटना ने बड़ा सदमा दिया। वहीं, दूसरी तरफ घर से आभूषण-चोरी जाने के मामले ने पीड़ित के जेहन को झिंझोड़ कर रख दिया। प्रकरण में वारदात के छह दिन बाद दी गई तहरीर पर राबटर्सगंज पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 और 331(4) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
क्या था मामला
प्रकरण को लेकर शुक्रवार को दी गई तहरीर में अधिवक्ता ओम प्रकाश शर्मा निवासी बढौली डाक बंगला के पश्चिम राबर्टसगंज ने, राबटर्सगंज पुलिस को बताया है कि चोरी की घटना चार जनवरी की रात डेढ़ से दो बजे के बीच की है। उस दौरान वह पत्नी का दवा-इलाज कराने के लिए सपरिवार प्रयागराज गए हुए थे। इसी दौरान मकान का ताला तोड़कर चोरो ने घर की आलमारी लाकर तोड़कर अधिक मात्रा मे सोने, चांदी, हीरे के आभूषण और करीब 2.5 लाख रुपये नगद चुरा ले गए। चूंकि पांच जनवरी को उनकी पत्नी की प्रयागराज के यशलोक हास्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इससे उनके सामने दोहरे सदमे की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस कारण वह तत्काल तहरीर नहीं दे पाए। राबर्टसगंज पुलिस का कहना है कि मिली तहरीर के आधार पर शुक्रवार रात केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की छानबीन जारी है। बताते चलें कि इससे पहले अधिवक्ता ओमप्रकाश राय एडवोकेट के यहां से लाखों की चोरी का मामला सामने आया था। कथित सदमे के चलते, माह भर उनके पिता प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. जेके राय ने दम तो दिया था लेकिन जहां अब तक चोरी का खुलासा नहीं हो सका। वहीं, ताजा मामले में पुलिस के हाथ बड़ा क्लू लगने की संभावना जताई जा रही है।
चोरी के बर्तन-कपड़े के साथ पकड़े गए चार चोर
शक्तिनगर पुलिस ने चोरी के बर्तन और कपड़े के साथ चार चोरों को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक टाना सिंह निवासी चिल्कांटांड़ मार्केट के यहां चोरी का मामला सामने आया था जिसको लेकर धारा 305, 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। घटना की छानबीन के दौरान मिली सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह राकेश कुमार पुत्र सुरेश राम, सोनू स्वीपर पुत्र गोविंदा स्वीपर निवासी बस स्टैण्ड शक्तिनगर, मोनू विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा विश्वकर्मा उम्र करीब निवासी पीडब्लूडी मोड़ के पास थाना शक्तिनगर और एक 16 वर्षीय बाल अपचारी को दबोच लिया गया। पूछताछ के बाद सभी का संबंधित धारा के तहत चालान कर दिया गया। एसआई सदाशिव राय की अगुवाई वाली टीम ने गिरफ्तारी की। आरोपी के फूल के बर्तनों के साथ ही, कुछ कपड़े बरामद किए गए हैं।