किसान तिरंगा यात्रा: सहारनपुर में निकला राष्ट्रीय लोक दल, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर मे राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आज किसान तिरंगा यात्रा निकाली गई, किसान नेता ने बताया कि आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर इस किसान विरोधी बिल के खिलाफ किसान तिरंगा यात्रा निकाली है।;

Update:2021-01-25 19:35 IST
सहारनपुर: राष्ट्रीय लोक दल ने निकाली किसान तिरंगा यात्रा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर: सहारनपुर मे राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आज किसान तिरंगा यात्रा निकाली गई, किसान नेता ने बताया कि आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर इस किसान विरोधी बिल के खिलाफ किसान तिरंगा यात्रा निकाली है। हम लोग गांधी पार्क से अनुशासित तरीके से आए हैं और महामहिम राष्ट्रपति को हमने ज्ञापन प्रेषित किया है , इतनी शहादत के बाद भी सरकार नहीं जाग रही है किसानों के धैर्य का इम्तिहान ना ले जिस दिन किसानों का धैर्य जवाब दे गया उस दिन दिल्ली की सरकार रफा-दफा हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP में भीषण हादसा: पल में उजड़ गया परिवार, ट्रक ने बाइक सवारों को बुरी तरह रौंदा

राव केसर सलीम ने दी ये जानकारी

राष्ट्रीय लोक दल के नेता राव केसर सलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय लोक दल के आह्वान पर सहारनपुर में किसान विरोधी बिल के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकाली गई । गांधी पार्क से विरोध रैली निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया, और वही सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों के समर्थन में रैली किसान तिरंगा रैली निकाली। राव केसर सलीम ने बोलते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और सैकड़ों की तादात में किसान इस कृषि बिल के चक्कर में अपनी शहादत दे चुके हैं और अभी भी सरकार कितनी शहादत और लेना चाहती है।

आखिरकार यह सरकार कब जागेगी किसानों के धैर्य का इंतिहान सरकार को नहीं लेना चाहिए जब तक किसान अनुशासित रुप से है तब तक अनुशासन में रहकर संघर्ष कर रहे हैं जिस दिन किसानों का धैर्य जवाब दे गया उस दिन दिल्ली की सरकार रफा-दफा हो जाएगी।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210125-WA0011.mp4"][/video]

नीना जैन

यह भी पढ़ें: यूपी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के काफिले की गाड़ी पलटी, 1 घायल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News