'ग्राहक बिल जमा न करे तो घर में आग लगा दो', बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के बिगड़े बोल

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बिजली विभाग के एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तुगलकी फरमान देते हुए सुनाई दे रहे हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-13 15:58 IST

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बिजली विभाग के एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तुगलकी फरमान देते हुए सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने वर्चुअल बैठक में अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी ग्राहक बिल नहीं जमा कर रहे हैं, उनके घर में आग लगा दो। वहीं, एमडी ईशा दुहन ने कार्रवाई करते हुए   सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।

सहारनपुर में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर धीरज जायसवाल ने अधीनस्थों संग वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने बकाये बिजली बिल को जमा कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने दौरान उन्होंने कहा कि जो ग्राहक बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उनके घरों में आग लगा दीजिए। ये फरमान सुनकर अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए।

बैठक के दौरान दिए थे निर्देश

दरअसल बैठक के दौरान सुपरिटेंडेंट इंजीनियर धीरज जायसवाल ने बिजली बिल बकाया को लेकर सवाल पूछा तो जूनियर ने बताया कि कई घरों में ताला बंद है। कई ऐसे घर हैं, जिनके नाम कनेक्शन है, वह अन्य स्थानों पर नौकरी कर रहे हैं। घरों पर नहीं मिलते हैं। इन्हीं कारणों से बकाये की वसूली नहीं हो पा रही है। इस पर धीरज ने कहा कि यदि घर बंद हैं तो आग लगा दो। बिल बकाया होने पर किसी के घर में आग लगा देने के निर्देश पर सुनते ही अधिकारी चौंक गए। ये वीडियो पहले विभागीय लोगों के पास पहुंचा, फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एमडी ने किया निलंबित

वीडियो वायल होने के बाद एमडी ईशा दुहन ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम सहारनपुर धीरज कुमार जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए उपभोक्ता सर्वोपरि है। उपभोक्ताओं से अमर्यादित व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News