Independence Day in Lucknow: साईं दीप फाउंडेशन ने मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

Independence Day in Lucknow: साईं दीप फाउंडेशन ने बहुत ही धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर झंडारोहण कर देश के तिरंगे को सलामी दी गयी। साथ ही फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत विविध कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।;

Written By :  Preeti Mishra
Update:2022-08-15 18:21 IST

sai deep foundation celebrated independence day 2022 in lucknow (Image: Newstrack)

Lucknow: आज पूरा देश आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशियां मना रहा है। देश का हर नागरिक 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर झंडा घर -घर झंडा ने भी पुरे देश के एक घरों और कोनों में आज़ादी की खुशियाँ ही खुशियाँ बिखेरी। छोटे -बड़े हर संस्थानों से लेकर सार्वजानिक जगहों तक इसकी रौनक देखते ही बन रही है। लखनऊ के साईं दीप फाउंडेशन ने भी आज 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े जोर -शोर के साथ मनाया।


साईं दीप फाउंडेशन ने बहुत ही धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर झंडारोहण कर देश के तिरंगे को सलामी दी गयी। साथ ही फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत विविध कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर बोलते हुए साईं दीप फाउंडेशन की शोभा ठाकुर और उपाध्यक्ष विद्या थापर ने देशवासियों को 75वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन लोगों ने कहा कि वो आज साईं दीप फाउंडेशन के प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हैं।


उन्होंने फाउंडेशन के विद्यार्थियों और शिक्षकों का इस समारोह में सम्मिलित होने और देश भक्ति की भावनाओं का ज्वार जगाने के लिए तहे- दिल से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कर्नल श्वेता सिन्हा (AMC) रही। इस अवसर पर कर्नल श्वेता सिन्हा ने झंडारोहण किया। कर्नल श्वेता सिन्हा ने एक ऊर्जावान और प्रेरणादायक भाषण देकर बच्चों विशेषकर सभी कन्याओं का बहुत उत्साह वर्धन किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी।

Tags:    

Similar News