सपा-भाजपा वाले लाठी-डंडे और कुर्सियां चला रहे हैं, चुनाव क्यों इनसे दंगल करवा लो

Update:2018-03-09 17:14 IST

हरदोई : यूपी के हरदोई में ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान भाजपा समर्थकों ने सपा समर्थकों और बीडीसी सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की है। भारी पुलिस बल मौजूद के होने के बावजूद भी भाजपा समर्थकों ने जमकर बरसाई लाठियां। इस दौरान ईंट पत्थर के साथ कुर्सियां भी चली। जिसमें कई लोगों के सर भी फूटे।

ये भी देखें : समाजवादी छात्र सभा के ‘आहत’ कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी, खदेड़ा

गुस्साए सपा समर्थकों और बीडीसी सदस्य ने ब्लॉक के पास जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।

आपको बता दें, अहिरोरी ब्लाक से बीजेपी से शिवरतन है ब्लाक प्रमुख के दावेदार और सपा से सत्यवती प्रत्याशी हैं।

Tags:    

Similar News